Header Ads Widget

सील किये हुवे इलाके में छूट देने के लिए एम आई एम अकोला जिला महासचिव के मार्गदर्शन में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सील किये हुवे इलाके में छूट देने के लिए एम आई एम अकोला जिला महासचिव के मार्गदर्शन में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बालापुर-कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अकोला जिला में कड़क लॉकडाउन लगाया गया है जिसमें सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।  अति आवश्यक सेवाओं को सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक छूट दी गई है परंतु अकोला जिला के ग्रामीण विभाग में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मिली जानकारी के अनुसार जिस गांव में 10 के ऊपर करोना मरीज निकले हैं उन गांव की सीमाओं को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। परंतु एम आई एम अकोला जिला महासचिव के मार्गदर्शन में बालापुर तहसील के तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया की सील किए हुए गांव में जिन इलाकों में कोरोना पेशेंट नहीं है उन इलाकों को छूट  दी जाए क्योंकि आगामी दिनों में बरसात का महीना लगने वाला है जिसमें किसान खेतों की मशागत वह खेतों को लगने वाले साहित्य खरीदारी करते हैं परंतु जिन गांव में पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है उन गांव में किसानों को खेती की मशागत वह खेती साहित्य खरीदने में दुश्वरी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण एम आई एम के अकोला जिला महासचिव इनके मार्गदर्शन में बालापुर तहसील के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जिस में कहा गया के जिन गाव की सीमा सील की गई है उन गाव के अयसे इलाके जिसमें कोरोना पेशेंट नहीं है उन्होंने छूट दी जाए अयेसी मांग निवेदन द्वारा एम आई एम के अकोला जिला महासचिव ने की है इस समय अकोला जिला महासचिव इलयाज़ बेग,सफ़रोद्दीन,शोएब अहमद ,सलमान शेख,आकिब बेग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close