Header Ads Widget

नूतन सोशल फाउंडेशन की पहेल से गोरेगांव बु.में कोविड 19 टीकाकरण शिविर सफल

नूतन सोशल फाउंडेशन की पहेल से गोरेगांव बु.में कोविड 19 टीकाकरण शिविर सफल
गोरेगाँव बु.:-अकोला जिले में आने वाले गोरेगांव बु में ३ अप्रैल को जि.प.स्कूल में कोविड टीकाकरण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुई.दुनिया भर में वायरस से बचाने के लिए ये टीकाकरण शिविर पूरे देश में गांव गांव लिया जा रहा हैं.लेकिन जानकारी के अभाव में भ्रम और भय पैदा हुआ ये डर तथा गलतफ़हमी को दूर करने के लिए नूतन फाउंडेशन के अध्यक्ष संघदीप शेगांवकर और उनकी टीम ने घर घर जा कर  जागरूकता अभियान चलाया.नूतन फाउंडेशन की इस पहल के कारण टीकाकरण शिविर को प्रतिसाद मिला.नूतन फाउंडेशन द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर सभी गिरामिणों ने लाभ उठाया। शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कापशी के अंतर्गत व डॉ महल्ले मैडम चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया था उस समय संबंधित कर्मचारी डॉ.रश्मि सराळे,स्वास्थ्य सेवक सुनील वाघमारे,स्वास्थ्य सेविका नवलकर मैडम, हसमूह प्रवर्तक तायडे मैडम और आशा सव्यानसेविका सौ. विजया शेगांवकर,सुरेखा शेगांवकर,सुषमा खंडारे उपस्थित थे।कार्यकर्म में अजयराव शेगांवकर, (पंचायत समिती सदस्य) मुख्य अतिथी थे और संघदीप शेगावकर,कुणाल भाऊ शेगावकर,गौतम भाऊ शेगावकर,बाळकृष्ण भाऊ शेगावकर,नागेश भाऊ प्रधान ने कड़ी मेहनत की.संबंधित कार्यक्रम में गाँव की प्रथम नागरिक सरपंच श्रीमती जयश्रीताई शेगावकर, दुष्यंतराव शेगावकर,ग्रामपंचायत सदस्य महादेवराव भिसे, महिपालराव शेगावकर, ग्रा.प.सदस्य आकाश शेगावकर,गणेशराव ढोरे, संजयराव ढोरे, गजाननराव ढोरे,अनंतराव वाकोडे,महादेवराव हांडे, गाँव के प्रतिष्ठीत नागरिक,पदाधिकारी तथा अन्य ग्रामीणों ने शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन कर अपना बहुमूल्य सहयोग और उपस्थिति दिखाई।

Post a Comment

0 Comments

close