सनदी लेखाकार विद्यार्थी असो.की कार्यकारणी गठित
अकोला... विद्यार्थी वर्ग की सीए स्टूडांत असो.अर्थात विकासा की नूतन कार्यकारणी गठित की गयी है. सन २०२१-२२ के लिये गठित इस असो.के अध्यक्षपद पर सीए दीपक अग्रवाल का चयन किया गया.सीए विशाल बाजोरिया को मुख्य समन्वयक नियुक्त किया गया.इस नूतन कार्यकारणी मे सीए अनुज अग्रवाल मेन्टोर के रूप में कार्य करेंगे.उपाध्यक्ष के रूप में चिराग थावरानी तथा कशिश चौधरी सचिव, निकीता दुलानी कोषाध्यक्ष के रूप कार्य करेंगी. श्रेयस साबू मीडिया एव प्रचार प्रमुख होगे.विराज गावंडे परीक्षा एव स्कॉलरशिप प्रमुख, प्रेंम सतनानी खेल एव संस्कृतिक प्रमुख,सूरज श्रावगी जनसंपर्क प्रमुख होगे.डबलूआयआरसी अकोला शाखा अध्यक्ष सीए केयुर डेढीया,उपाध्यक्ष सीए हिरेन जोगी,सचिव सीए जलज बाहेती,कार्य.सदस्य सीए गौरीशंकर मंत्री आदी के नियंत्रण मे गठित इस नूतन कार्यकारणी को शुभकामना प्रदान की गयी.अपने नियुक्ती पर नवनियुक्त अध्यक्ष सीए दीपक अग्रवाल ने सभी का आभार मानते हूये विद्यार्थी वर्ग के शैशिक उपक्रम को बढावा देकर विद्यार्थी विकास एव हित मे कार्य करने की मंशा व्यक्त की.नवनियुक्त कार्यकारणी का लेखाकार विश्व मे स्वागत किया जा रहा है.
0 Comments