दस्तावेजों को पास नहीं रखने वाले वाहन धारकों की अब खैर नहीं
6 माह में 2900 दुपहिया वाहन किए गए डिटेन
अकोला-शहर में बढ़ रहे मोटरसाइकिल चोरी के अपराध एवं चैन स्नैचिंग के मद्देनजर शहर यातायात शाखा द्वारा गाड़ियों के दस्तावेज करीब ना रखते हुए अथवा मोबाइल में डिजिलॉकर अथवा अन्य अधिकृत ऐप पर स्कैन कॉपी ना रखते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की वाहनों को यातायात कार्यालय में जमा करके रखने की मुहिम और सख्त की जाएंगी ऐसे वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच करके बाद उन पर जुर्माना कार्रवाई करके छोड़ा जा रहा है। इस मुहिम के माध्यम से अब तक 3 दुपहिया चोरी की घटना सामने आई है। उसमें से दो अकोला शहर एवं एक गाडगे नगर अमरावती की है।
अब तक कुल 2900 दुपहिया वाहन कार्यालय में डीटेन किए गए थे। उसमें से चार मोटरसाइकिल अभी भी यातायात कार्यालय में है। वह दस्तावेज पेश न करने के कारण उन्हें यातायात कार्यालय में डेटेन किया गया है। इन वाहनों पर पूरी जांच करने के बाद योग्य व कार्रवाई की जाएगी। मोटरसाइकिल चोरी पर लगाम बैठे एवं चैन स्नेचिंग की घटनाओं को लगाम लगे इसलिए पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, उपविभागीय पोलीस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके, उप निरीक्षक सुरेश वाग एवं शहरी यातायात शाखा के पुलिस कर्मचारियों मुहिम चला रहे हैं।
0 Comments