Header Ads Widget

अकोला में दिनदहाड़े भाई ने की बहन की हत्या

अकोला में दिनदहाड़े भाई ने की बहन की हत्या 
अकोला-खदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले स्थानीय गौरक्षण रोड परिसर में एक भाई ने अपनी बहन की हत्या करने की हैरान करने वाली घटना शाम के समय सामने आई। मृतक का नाम नेहा नंदलाल यादव ऐसा बताया गया है। तथा नेहा यह आरोपी की मामा की बेटी है। इस प्रकार की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। शहर के गौरक्षण रोड पर स्थित माधव नगर के  रुषिकेश के उर्फ बॉबी राजमोहन यादव ( 24 ) एवं नेहा नंदलाल यादव (20) इन दोनों में मामूली बात को लेकर विवाद होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। इस विवाद का रूपांतरण बाद में हाथापाई में हुआ उसके बाद उसी के ममेरे भाई बॉबी राजमोहन यादव ने अपनी बहन की निर्गम हत्या कर दी। 
घटना की जानकारी खदान पुलिस को मिलते हैं खदान पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची इस वक्त पुलिस ने घटनास्थ का पंचनामा करके सबूतों को इकट्ठा किया तथा यूवती को जिला सर्वोपचार अस्पताल में रवाना किया गया। खदान पुलिस स्टेशन के थानेदार डीसी खंडेराव के मार्गदर्शन में हत्यारे आरोपी ऋषिकेश उर्फ बॉबी राममोहन यादव को गिरफ्तार किया गया है। उसकी जांच की जा रही है तथा हत्या का मुख्य कारण क्या है इसका भी पता लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी बॉबी यादव मृतक नेहा का ममेरा भाई है। इस हत्या के पीछे का मुख्य कारण क्या है इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close