जरूतमंद महिलांओं को सिलार्ई मशीन, वृद्ध को पेंशन अनुदान,तो वृध्द मातांओं को साड़ी वितरण किया गया
देविदास डोंगरे के ३ रे स्मृतींदिन के अवसरपर विभीन्न कार्यक्रम संपन्न
अकोला, वंचित बहुजन आघाडी अकोला जिल्हा उपाध्यक्ष तथा प्रबुद्ध भारत बहु .संस्था के संस्थापक महेंद्र डोंगरे इनके पिता देविदास डोंगरे का १४ जुलाई को ३ रा स्मृतिदिन संपन्न हुआ। इस अवसरपर महेंद्र डोंगरे के निवास स्थान पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसके लिए पैठण,औरंगाबाद के भन्ते शाक्यपुत्र राहुल इनकी खास उपस्थिती रही। उनके ही हाथों पूजन के बाद जरूरतमंद महिलांओंको सिलाई मशीन,वृद्ध लोगोंको पेंशन अनुदान,तो वृध्द मातांओंको साड़िया वितरण और परिसर में के लोगोंको नया राशन कार्ड वितरण किये गए। स्मृतिशेष देविदास डोंगरे के जीवनकाल में विभिन्न सामाजिक उपक्रम चलाये जा रहे थे।जिससे उनका समाजाप्रती रहा योगदान देखते हुए पिछले ३ सालों से सतत उपक्रम सुरू हैं।जिसमे पहले सालमें ग्रामीण परिसर के गरीब एवं जरूरतमंद छात्रों को शालेय उपयोगी साहित्य वितरण किया गया था।और दूसरे साल में वाडेगाव के बुद्ध विहार को २५ किलोकी अष्ट धातुओं की तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ती दान की गई थी।साथमें एम पी एस सी स्पर्धा परीक्षा के लिए उपयोगी पुस्तके दान की गई थी।उसी उपक्रममें इस साल २० जरूरतमंद महिलांओंको सिलाई मशीन वितरण ,तार फैल परिसर के १०० मातांओंको साड़िया वितरण, वाडेगाव के बुद्ध विहार को गॅस सिलेंडर और शेगडी दान की गई हैं
इस अवसरपर उपजिल्हाधिकारी प्रा संजय खडसे, उपविभागीय पुलीस अधिकारी सचिन कदम , तहसीलदार बलवंत अरखराव, प्राचार्य समाधान कंकाल,ए टी एस प्रमुख तथा रामदास पेठ पुलीस थाना प्रभारी ठाणेदार विलास पाटील,वीज वितरण कंपनी अभियंता दिनोडे,अधिवक्ता सतिष शेंडे,प्रज्ञा विकास मंच अध्यक्ष नंदू कोल्हटकर, त्रिरत्न बुद्धविहार के नागेश बागडे,डॉ आशिष पंपालिया ,डॉ अभय जैन,डॉ अरुण पंड्या ,डॉ गुजराती, आदींकी उपस्थिती थी
0 Comments