मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रोने ने एसएससी परीक्षा में पाई शानदार सफलता
अकोला- लोकहीत माइनॉरिटी शिक्षा संस्था, अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हाईस्कूल, गोवर्धन प्लॉट, गंगानगर अकोला में अप्रैल 2021 में एसएससी परीक्षा में छात्रों ने भाग लिया था, जिनका आज परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा में शाला के सभी छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस शाला में कुल 47 छात्र अप्रैल 2021 में हुई एसएससी परीक्षा में बैठे थे।जिन में 47 में से 47 छात्रो ने शानदार रूप से सफलता हासिल की है। जिसमे 40 बच्चों ने डिस्टिंक्शन श्रेणी प्राप्त कि और 7 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कि। यह मॉडर्न स्कूल कि कक्षा दसवीं की आठवीं बैच थी। इस सफलता पर शाला के संस्थापक अध्यक्ष बुरहान अरब शाला के वित्तीय संचालक डा. कनीज आयशा अरब तथा शाला के सीईओ अजमत अली देशमुख, मुख्यध्यापिका शबाना शेख आदि ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके भविष्य की कामना की है। तथा ऐसे ही सफलता हासिल करते रहें ऐसी शुभकामनाएं दी।
कक्षा दसवीं की परीक्षा में छात्र शाला से प्रथम मिर्जा वाजिद रजा मिर्जा खालिद रजा 97.60 प्रतिशत, रुमेसा माहिन गुलाम नबी 96.60, जोना रुकैया मंजरउल्ला खान 97.40, आयशा फातिमा जुनैद अहमद खान 96.40, अहमद यासीन मोहम्मद अशफाक 94.80 प्रतिशत, मोहम्मद नोमान मोहम्मद अलीम 94.80 प्रतिशत, मुझय्यन फातिमा बिस्मिल्लाह खान 94, सानिया अंजुम अब्दुल साजिद 92.40 प्रतिशत, बरीरा महेवश सलीम शाह 92, मुसेब अनस शब्बीर अहमद 91.80, मोहम्मद अफाजिल मुजीब उर रहमान 92 प्रतिशत,मोहम्मद शाहिद मोहम्मद जासीम अंसारी 91 प्रतिशत , अजल्फा हानी मोहम्मद आसिफ 90. 80, अनस अहमद खान अकील अहमद खान 90.40, अनम अफशीन शे शफीक 90, सुमैना कौसर शेख हसन 88.80, सोहेल अहमद गुलाम नूर 88.60, सामिया सदा इश्तियाक अहमद 88.20, अलीना समन मोहम्मद इरफान 86.80 प्रतिशत इन्होंने शानदार सफलता हासिल की।
इन्हें योग्य मार्गदर्शन स्कूल के सीईओ अजमत अली देशमुख, मुख्यध्यापक शबाना शेख, कोऑर्डिनेटर रूबीना परवीन, मोनम फातिमा, शिल्पा चक्रनारायण, मुजाहिद अहमद, सय्यद अजहर अली, मोहम्मद खालिद इनका मिला। सभी शिक्षकों ने छात्रों को शानदार सफलता हासिल करने पर बधाइयां तथा उनके भविष्य के प्रति कामना की। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के अध्यक्ष बुरहान अरब तथा सभी शिक्षकों को दिया।
0 Comments