अकोला पुलिस ने निकाला रूटमार्च.....!
अकोला-आगामी ईद उल अजहा तथा अन्य त्यौहारो के मद्देनजर सोमवार की शाम पुलिस प्रशासन की ओर से रूट मार्च निकाला गया। त्योहारों में कानून व्यवस्था को रखने के लिए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए महानगर में रूट मार्च निकाला गया।सोमवार की शाम निकाले गए इस रूट मार्च की शुरूआत सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के परिसर से हुई. यह रूट मार्च जयहिंद चौक, दगडी पुल होते हुए लक्कडगंज, मानेक सिनेमा चौक आदी चौराहों से होते हुए मोहम्मद अली के रास्ते वापस सिटी कोतवाली थाना परिसर पहुंचा।
यह रूट मार्च जिला पुलिस अधिक्षक जी. श्रीधर व अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन मे उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के नेतृत्व मे निकाला गया। इसवक्त रूट मार्च मे सभी पुलिस स्टेशनों के थानेदार, आरसीपी प्लाटून व पुलिस कमीaयों की उपस्थिती थी। यह मार्च के माध्यम से शहर मे कानून व सुव्यवस्था कायम रखते हुए तथा त्यौहार उत्सव शांती एवं अमन के साथ मनाने का संदेश दिया गया। इसवक्त एसडीपीओ सचिन कदम द्वारा सभी लोगों से मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की।
0 Comments