अकोला शहर में बारिश ने मचाया देर रात हाहाकार...!
शहर के कई इलाकों के घरों में घुसा पानी
अकोला- अकोला में बुधवार 1 जुलाई की रात जोरदार बारिश ने दस्तक दी। बुधवार दिन भर बारिश रुक रुक हो रही थी किंतु रात में अचानक बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया। शहर समेत संपूर्ण जिले में बारिश से हाहाकार मच गया। रात 1:00 से 3:00 बजे के दरमियान हुई बेकाबू बारिश से मोर्णा नदी को मिलने वाले छोटे एवं बड़े नालियों के कारण मोरना नदी भी उफान पर आ गई। जिसके कारण मोना नदी को सटकर रहने वाली बस्तियों में उसका पानी घुसने लगा। इसी को देखते हुए नायगांव परिसर के कई मकानों मैं नाले का पानी घुसने से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नायगांव परिसर मे स्थित गांधी खेत एवं संजय नगर परिसर में नाले के कारण घरों में पानी घुस गया। जिससे घरों के अंदर एवं बाहर 4 फुट तक पानी नजर आ रहा था। इस वक्त सामाजिक कार्यकर्ता जमीर भाई बर्तन वाले द्वारा रात में नागरिकों को योग्य स्थान पर पहुंचाने का तथा नाला परिसर में किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसलिए स्वयं वहां पर खड़े रहकर वहां धारकों को नाला पार नहीं करने की अपील कर रहे थे।
बता दें कि नायगांव समेत खड़की, कौलखेड़, सींधी क्याम्प, खदान गुलजार पुरा आदि परिसरों में नागरिकों की रिहायशी बस्तियों में पानी घुसने से हलचल मच गई।इस कहर वाली बारिश के कारन नागरिकों के घरो के सामानों का बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है। नागरिकों ने अपनी जान बचाने के लिए पूरी रात अपने घरों के बाहर निकाली तथा कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया पानी की गति इतनी थी कि नदी के किनारे भी बदल गए।
समय रहते नालिया साफ हो जाती तो घरों में नहीं घुसता पानी-जमीरभाई बर्तन वाले
समाज सेवक जमीर बर्तन वाले ने बताया कि अगर समय रहते नालियों को साफ किया जाता तो नालों का पानी घरों में नहीं गुसता व नागरिकों की इस प्रकार की बड़ी हानि नहीं होती। नागरिकों का बड़ी मात्रा में बारिश के कारण नुकसान हुआ है उन्हे इसका योग्य मुआवजा मिलना चाहिए। ऐसी मांग सामाजिक कार्यकर्ता जमीरभाई बर्तनवाले ने की।
बिजली आपूर्ति की गई खंडित
इस बीच बिजली आपूर्ति खंडित करनी पड़ी जिसके कारण नागरिकों को बचाव कार्य करने में समझते निर्माण हो गई थी नायगांव परिसर में स्थित संजय नगर से बहने वाले नाले के कारण 4 फुट तक पानी घरों में घुस गया था। जिला प्रशासन ने सतर्कता का इशारा दिया है।
0 Comments