आमरण अनशन स्थल को अकोला तहसीलदार ने दी भेट
अकोला- चीखलगांव निवासी क्षीरसागर ने बताया कि स्थानीय तलाठी मौजे चिखलगांव ने बिना कोर्ट वारिस सर्टिफिकेट व मृत्यु प्रमाण पत्र में ग्रुप नंबर 11 के रजिस्ट्रेशन में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया था और मोतीराम बानाजी डोंगरे व मोतीराम के बीच कोई विवाद नहीं था. क्षिरसागर मधुकर वानखेड़े 19/07/2021 से भूख हड़ताल पर थे। आज सामाजिक कार्यकर्ता उमेश इंगले के अनुरोध पर अकोला तहसीलदार बलवंत अरखराव साहब ने अकोला जिले के अनशन पर बैठे क्षीरसागर मधुकर वानखड़े भुख हडताल स्थल का दौरा किया कलेक्टर कार्यालय परिसर में जाकर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।उन्होंने अपना अनशन समाप्त किया और सामाजिक कार्यकर्ता उमेश इंगले को धन्यवाद दिया।
0 Comments