मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करें - सतीश तेलगोटे
अकोला- सामाजिक कार्यकर्ता सतीश तेलगोटे ने निवासी डिप्टी कलेक्टर संजय खडसे साहब को एक निवेदन में मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की। कल की मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों में पानी रिस गया। कई लोगों के घर बह गए और लोगों को जागना पड़ा सामाजिक कार्यकर्ता उमेशभाऊ इंगले के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता सतीश तेलगोटे ने मूसलाधार बारिश से हुई जानमाल के नुकसान के लिए सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग की। संजय खडसे साहब को आज निवासी डिप्टी कलेक्टर को निवेदन देकर मुआवजे की मांग की।
0 Comments