तेली समाज की आधारशिला स्व. अशोक वानखडे
अकोला..तेली समाज के सर्वेसर्वा एवं कर्मठ समाजसेवी अशोक मोतीराम वानखडे आज हमारे बीच नही रहे.वे एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उनके अचानक जाने का अबतक किसी को विश्वास ही नहीं होता. किन्तु होनी को कोन टाल सकता है.
अशोक मोतीरामजी वानखडे का दि. १४ जुलाई २०२१ को स्वर्गवास हुवा.एक सर्वोत्तम व्यक्ती अचानक एग्जिट कर गई.तेली समाज के वे एक वटवृक्ष के रूप में देखे जाते थे. वे राठोड तेली पंच मंडल के उपाध्यक्ष के रूप में समाज में ख्यातिप्राप्त थे . भारतीय जनता पार्टी के जुने शहर शाखा के कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी उनके खंदेपर थीं.राजेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेशद्वार निर्माण में उनका बड़ा आर्थिक योगदान रहा. राधे राधे महाराज का अनवरत पाच वर्ष भागवत का कार्यक्रम रहे या गोविंद महाराज का महानूभाव गोरक्षनाचा का कार्यक्रम रहे वे इस कार्य में अपना तन मन धन समर्पित करते थे.इस कार्य हेतु उन्होंने अपनी एक गुंठा जमीन दान दी.कहीं मंदिर के कलश निर्माण हेतु सुवर्ण पॉलिश तो कहीं भागवत हेतु दान. ऐसे अनेक अध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवा कार्य उन्होंने अपने जीवन में किए है.केवल आर्थिक सहायता देकर वे रुके नहीं,अपितु हर कार्य में खुद समिलित हुए. समाज के हर एक घटक को मदत करना उनका स्वभाव रहा.सामाजिक सेवा कार्य करते समय कभी उम्र की अड़चन उन्हें महसूस नहीं हुई.युवावर्ग जैसा उनका कार्य था,जो एक मिसाल थी.समाज के किसी भी कार्य में कोई छोटा बड़ा नहीं ऐसी उनकी धारणा थी.जीवन हर कोई जीना चाहता है.किन्तु उसका कोई अर्थ होना चाहिए यह बात अशोकराव वानखडे के हर कार्य में दिखाई देती थी. मीठी वाणी से सभी को मोहित करनेवाले,शब्द का महत्त्व एवं उसका भलीभांति उपयोग करने में कार्यरत अशोकराव सुवर्ण व्यवसाय में एक नामांकित नाम होकर भी वे अत्यंत सादगी से जीवनयापन करते थे.सभी को खाली हात जाना है. इसलिए अपने पैर जमीन पर रहना चाहिए यह बात उन्होंने जीवनभर जतन की.अशोकराव मोतीरामजी वानखडे यह केवल नाम ही नहीं वरन् जीवन जीने की कला व आदर्श जीवन मंत्र थे.वे अनपेक्षित सहकार्य कर एक सुखद धक्का देनेवालो में से थे.उनकी आज कमी उनके रिश्तेदार ,मित्रमंडली , समाज बांधव, पार्टी कार्यकर्ता आदी को हो रही है. सहकार्य की भावना से आदर्शवाद का रोपण सभी में करने की चाह थी उनकी.कभी स्वार्थ नहीं देखा. एैसे सुस्वभावी,सुसंस्कारित व आदर्श व्यक्ती को भावपूर्ण आदरांजली.तेली समाज युवक संघ, अकोला
0 Comments