Header Ads Widget

महानगर में मारवाड़ी युवा मंच के तीन शाखाओं का पदग्रहण एवं वैकुंठरथ लोकार्पण समारोह

महानगर में मारवाड़ी युवा मंच के तीन शाखाओं का पदग्रहण एवं वैकुंठरथ लोकार्पण समारोह
अकोला-सन 1985 से राष्ट्रीय स्तर पर रचनात्मक सेवा कार्य करनेवाली अ.भा.मारवाड़ी युवा मंच की स्थानीय  इकाई की ओरसे महानगर में कार्यरत युवा मंच की तीन शाखाओं के नूतन कार्यकारणी का पदग्रहण,वैकुंठरथ लोकार्पण एवं दानदाताओं का गौरव समारोह आयोजित किया गया है.रविवार दिनांक 1 अगस्त को शाम 5:30 बजे स्थानीय जवाहर नगर परिसर के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित इस समारोह में उद्घाटक के रूप में अ. भा.मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली निवासी कपिल लखोटिया उपस्थित रहेगे. मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में मारवाडी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष उमेश पंचारिया,ज्येष्ठ विधायक गोवर्धन शर्मा,पूर्व मंत्री डॉ. रणजीत पाटिल, विधायक गोपीकिशन बाजोरिया,विधायक रणधिर सावरकर, विधायक नितीन देशमुख,विधायक विप्लव बाजोरिया,पूर्व विधायक बबनराव चौधरी,पूर्व महापौर मदन भरगड, विजय अग्रवाल,महापोर अर्चना मसने, युवा मंच के राष्ट्रीय सहायक मंत्री रामकिशोर वर्मा,प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,प्रांतीय सहमंत्री संकेत गोयनका आदि मान्यवर उपस्थित रहेगे.अकोला में पहली बार पधार रहे युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया का इस समारोह मे भावपूर्ण गौरव किया जाएगा.समारोह मे मारवाड़ी युवा मंच के रचनात्मक उपक्रमो में सदा आर्थिक सहयोग देनेवाले समाजसेवियों को मान्यवरोंके हाथों से सम्मानित किया जाएगा.इसमें वैकुंठरथ की आर्थिक सहयोगी श्रीमती कांतादेवी गोयनका, अमृतधारा शीतल जलश्री के सहयोगी दानदाता स्व. भीकूलाल गुप्ता परिवार, स्व. गोदावरीदेवी अग्रवाल परिवार,सौ. मंजूदेवी गोयनका परिवार तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन के सहयोगी संत तुकाराम कैंसर अस्पताल,स्व.गुलाबचंद गुप्ता परिवार,स्व. श्रीमती सरस्वतीदेवी मालपानी परिवार, स्व.कु. अंकिता गोयनका परिवार, श्रीमती कमलादेवी खेतान परिवार एव ,घनश्याम गोयनका परिवार को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.समारोह में श्रीमती कांतादेवी गोयनका की ओर से उपलब्ध किए गए सेवाभावी वैकुंठरथ का लोकार्पण किया जाएगा.समारोह में मारवाड़ी युवा मंच अकोला इकाई,महिला वर्ग की मारवाड़ी युवा मंच मिडटाउन तथा मारवाड़ी युवा मंच उदय शाखा के नूतन कार्यकारणी का पदग्रहण कार्यक्रम होगा. महानगर में पहलीबार महिलाओं की मारवाड़ी युवा मंच मिडटाऊन की इकाई गठित की गई है.इस भव्य ऑनलाइन एवं मर्यादित समारोह में आयोजित समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी,सदस्य एवं निमंत्रित वर्ग ने सामाजिक अंतर को निभाते हुए उपस्थित रहने का आह्वान मारवाड़ी युवा मंच अकोला शाखा अध्यक्ष स्वप्निल जैन, शाखा महामंत्री प्रतुल भारुका, उदय शाखा के अध्यक्ष कुशल गोयनका,शाखा महामंत्री आशीष सारडा, युवा मंच मिडटाऊन की अध्यक्ष सौ. रुचि गुप्ता, शाखा महामंत्री सौ.को सूचिता अग्रवाल आदि ने किया है.

Post a Comment

0 Comments

close