खराब संपर्क सड़कों की सुचना दें,पालकमंत्री बच्चू कडु की अपील
अकोला-जिले मे अनेक स्थानों पर खस्ताहाल सडकों की शिकायते है। उसमे जो गावों को अन्य जिला मार्ग व ग्रामीण सडक इन्हें जोडनेवाली सडके खराब है जिसके कारण गाव से संपर्क, यातायात मे समस्या निर्माण हो रही है। ऐसे सडको की जानकारी ग्रामपंचायतो ने पालकमंत्री कार्यालय को दे,ऐसी अपील राज्य के राज्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने किया है।उसके लिए खराब सडकों का छायाचित्र संभव हो तो व्हिडीओ व एक पत्र पालकमंत्री कार्यालय, जिल्हाधिकारी कार्यालय परिसर,अकोला मे भेजे ऐसी अपील की गई। इस संदर्भ मे जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी व उस बैठक मे निर्णय लेकर सडक मरम्मत के कार्य को तात्काल हाथ मे लेना संभव होंगा, ऐसा भी पालकमंत्री बच्चू कडू ने बताया।
0 Comments