पत्रकारो को आर्थिक पॅकेज दे...!
अकोला जिला पत्रकार संघ की मांग
अकोला-राज्य मे कोरोना से करीब ३०० पत्रकारों की मौत हुई है। कोरोना के कारण मौत हुए इन सभी पत्रकारों के परिवार को सरकार तात्काल आर्थिक मदत दे। तथा कोरोना संकट से समाचार पत्र क्षेत्र को काफी आर्थिक परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। इसके मद्देनजर सरकार समाचार पत्रों के लिए आर्थिक पॅकज घोषित करें ऐसी मांग अकोला जिल्हा पत्रकार संघ ने की। मराठी पत्रकार परिषद अंतर्गत आनेवाले अकोला जिल्हा पत्रकार संघ व पातुर तालुका पत्रकार संघ की कार्यकारिणी की संयुक्त सभा शनिवार को पातूर के आयुर्वेद महाविद्याल के सभागृह मे आयोजित की गई थी। इस सभा मे उपरोक्त मांग का ठहराव सभी सम्मती से पारित किया गया। कोरोना काल मे पत्रकारों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। मिडिया क्षेत्र के पत्रकारों की प्रलंबीत समस्या हल करने के लिए जिल्हा पत्रकार संघ तत्पर है। ऐसा सभी ने एक सुर मे इस सभा मे व्यक्त किया। इस सभा के अध्यक्षस्थान पर मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिध्दार्थ शर्मा, विशेष अतिथी के रूप मे पूर्व दुसरे अध्यक्ष माधवराव अंभोरे उपस्थित थे।
इसवक्त मंचपर जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष शौकतअली मिरसाहेब, सरचिटणीस प्रमोद लाजुरकर, उपाध्यक्ष गजानन सोमाणी, उपाध्यक्ष रामदास वानखडे, जेष्ठ पत्रकार प्रल्हाद ढोकणे, अविनाश राउत, दिलीप देशमुख, प्रा. अविनाश बेलाडकर, सत्यशील सावरकर, पातुर तालुका पत्रकार संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष अ. कुददूस, प्रदीप कालपांडे, शंकरराव नाभरे, उमेश देशमुख, मोहन जोशी, संगीता इंगले विराजमान थे। आद्य पत्रकार बाळशास्त्री जांभेकर इनकी प्रतिमा का पूजन व दिप प्रज्वलन करके इस सभा का आरंभ किया गया। सबसे पहले कोरोना से अपनी जान गवाने वाले पत्रकारों को श्रध्दांजली दी गई। इसवक्त सरचिटणीस प्रमोद लाजुरकर ने सभा मे ५ ठहराव रखे।
उसमे कोरोना से अपनी जान गवानेवाले पत्रकारोें के परिवार वालो को सरकार तात्काल आर्थिक मदत करें, समाचार पत्रों को आर्थिक पॅकेज घोषीत करें, जेष्ठ पत्रकारो की पेन्शन योजना संबंधी कडक शर्तोे को रद्द करें, म्हाडा की तरह सरकार अन्य घरकुल योजनाओं मे पत्रकारों को भी आरक्षण दे, कोरोना के लिए पत्रकारों को फ्रन्टलाईन वर्कर के रूप मे घोषित करें, शांतता समिती मे पत्रकारो का समावेश किया जाए। इन मांगो का ठहराव मे समावेश था। सभा इन सभी ठहरावों पर चर्चा की गई तथा सबके विचार विमर्श के बाद उन्हें सम्मत किया गया। उसके पहले पातुर तालुका पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमे पातुर तालुका अध्यक्ष के रूप मे ज्येष्ठ पत्रकार अ. कुददुस इनका सबकी अनुमती के बाद चयन किया गया। सभा का प्रास्ताविक शौकतअली मिरसाहेब ने करके पत्रकार संघ के उपक्रमों की जानकारी सभा को दी। जेष्ठ पत्रकार व मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष माधवराव अंभोरे ने अपने भाषण से एकता पर जोर दिया। सभा के अध्यक्ष सिध्दार्थ शर्मा ने पत्रकारो को सार्वजनिक जिवन मे अपने चरित्र का जतन करने का मशवारा दिया। कार्यक्रम का संचालन उमेश देशमुख ने तथा आभार प्रदर्शन प्रदीप काळपांडे ने किया। सभा का समापन राष्ट्रगीत से किया गया। इस सभा मे कमल शर्मा, विलास खंडारे, अजय जागीरदार, नंदु सोपले, लक्ष्मणराव हागे, समाधान खरात, मुकुंद देशमुख, उमेश अलोने, जयेश जग्गड, रमेश ठाकर, दिपक रौंदले, उत्तमराव दाभाडे, प्रा. प्रविण ढोणे, जय रावत, निलेश सुखसोहळे, सदानंद खारोडे, अनंत अहेरकर, रामभाउ फाटकर, गजानन देशमुख, किरण निमकंडे, प्रमोद कडोणे, सचिन ढोणे, प्रविण दांडगे, श्रीकृष्ण शेगोकार, नासीर शेख, पंजाब इंगले, सतीष सरोदे, दूलेखा, निशांत गवई, स्वप्नील सुरवाडे, भावेश गिरोडकर, विश्वनाथ सावंत, सुनील गाडगे, प्रा. साजीद शेख, प्रशांत गवई, विशाल बिडवाले, अजिंक्य निमकंडे, कपील पोहरे आदी पत्रकार उपस्थित थे।
0 Comments