चिपळुन के बाढ पिडीतों के लिए अनाज एवं अहम वस्तुओं से भरा टेम्पों रवाना
ठाणे- भारी बारीश होने से अचानक निर्माण हुई बाढ की स्थिती से चिपळूण के कुछ गावों पर बडा संकट निर्माण हुआ है। भारी बारीश के कारण दरी गिरकर गाव के घर जमीरध्वस्त हो गए है। नागरीकों के सिर छत गुम हो गया है। इसी के मद्देनजर पुलिस उप आयुक्त बालासाहेब पाटील यातायात विभाग ठाणे व सहा. पुलिस आयुक्त उमेश माने पाटील यातायात विभाग कल्याण इनके मार्गदर्शन मे डोंबिवली यातायात उपशाखा के पुलिस निरीक्षक उमेश गित्ते, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक राजश्री शिंदे व कर्मचारीयों ने खुद की इच्छा से की हुई मदत तथा साईश गृप की श्रीमती राजश्री पवार के संयुक्त तत्वाधान से बाढ पिडीतों के परिवारों की अहम जरूरते पुरी करने के लिए बाढ प्रभावित परिसरों मे निवासीयों के लिए गेहू, चावल, दाल, तेल एवं कपडे आदी से भरा हुआ एक टेम्पो पुलिस उप आयुक्त यातायात विभाग ठाणे इन्होंने पोलीस उप आयुक्त कार्यालय तीन हात नाका ठाणे से हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया। इस कार्यक्रम मे पुलिस उप आयुक्त यातायात विभाग ठाणे, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments