रेल्वे स्थानक तथा बस स्थानक परिसर में अकोला पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
अकोला-देश अपनी आजादी का 75 वा स्वतंत्र दिवस मना रहा है।ये दिन देश के उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अंग्रेजों के दामन से देश आजाद कराने में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था. इसी के मद्देनजर अकोला पुलिस हाई अलर्ट में है। जिसके चलते किसी भी प्रकार की अनुचित घटना ना पेश आए इसलिए अकोला के, बस स्थानक, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्थानक, लेडी हार्डिंग, अस्पताल आदि इलाकों में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एटीसी बीडीडीएस डॉग स्क्वाड द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया गया।
इस वक्त आव्हान किया गया के नागरिक सुरक्षित रूप से यात्रा करें लावारिस वस्तु अथवा संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दें अज्ञात व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाए रखें इस प्रकार की जनजागृति एवं सूचनाएं बस स्थानक तथा रेल्वे स्थानक परिसर में पहुंचे यात्रियों को दी गई यह अभियान जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में एटीसी पथक ने चलाया।
0 Comments