Header Ads Widget

फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को शानदार प्रतिसाद.... महिलाओं ने भी किया रक्तदान।

फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को शानदार प्रतिसाद 
महिलाओं ने भी किया रक्तदान।
अकोला- अकोला की प्रसिद्धि सामाजिक संस्था फ्लाइंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिऐ शहर के बीच स्थानीय कलाल की चाल, मोमिनपुरा में मेडिकल रिलीफ सेंटर (MRC) चलाया जाता है जहां से रोजाना अनेक मरीजों को निशुल्क मेडिकल सहायता की जाती है। इन जरूरतमंद मरीजों को जरूरत पड़ने पर तुरंत रक्त उपलब्ध करवाया जा सके इसलिऐ ऐक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन १ अगस्त २०२१ (रविवार) को सुबह १० बजे से ३ बजे तक स्थानीय रोटी बैंक सेंटर, सागर बेकरी के पास कलाल की चाल, मोमिनपुरा, अकोला में  किया गया था जिसमें ७५ पुरुष व महिला रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
श्री शिवाजी कॉलेज के माजी प्राध्यापक डॉ जिया उल हसन साहब की अध्यक्षता में आयोजित इस भव्य रक्तदान शिविर में डॉ इकरार राजा (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ मूसलेह उद्दीन शेख (वैद्यकीय अधिकारी), श्री सनीष शाह (डायरेक्टर केयर पैथोलॉजी), श्री रमेश पाटणकर (बी.टी.ओ, साईं जीवन ब्लड बैंक) ओर श्री मोहम्मद अली (रूबी मेडिकल) प्रमुख अतिथि उपस्थित थे।
शिविर का उद्घाटन रोटी बैंक सदस्य रियाज अहमद खान ने कुरान पाठ करके किया जबकि फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ मुजाहिद अहमद ने मेडिकल रिलीफ सेंटर द्वारा किए जाने वाले कार्यों की संक्षेप में रिपोर्ट पेश की। संस्था अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम ने संस्था द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे रोटी बैंक, कपड़ा बैंक, मेडिकल रिलीफ सेंटर, माइनॉरिटी डेवलपमेंट सेंटर और रोजगार अभियान पर रोशनी डाली। मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किऐ और संस्था के सभी कार्यों की खूब सराहना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ जिया उल हसन साहब ने इस मेडिकल रिलीफ सेंटर से लाभ उठाने का आवाहन सभी अकोला वासियों से किया।संचालन सैयद मोहसिन अली ऐवं आभार प्रदर्शन समीर खान ने किया।
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम, डॉ मुजाहिद अहमद, रियाज खान, अब्दुल रहीम सर, रिजवान जमील खान, राहिल अफसर, सैयद मोहसिन अली, समीर खान,उबेद शेख, मो तल्हा, ओबैदुल्लाह खान,मुहीब रजा़, शेख नदीम और शेख उस्मान ने प्रथम प्रयास किये।

Post a Comment

0 Comments

close