स्वातंत्र्यदिन का ७५ वा वर्ष जिले मे ‘सेवा वर्ष’ के रूप मे मनाया जाएगा- पालकमंत्री बच्चू कडू
कार्यक्रम मे इनकी थी उपस्थिती
उपस्थित अतिथीयों मे जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभाताई भोजने, विधायक अमोल मिटकरी, जिल्हाधिकारी निमा अरोरा, जिल्हा परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, उपवनसंरक्षक अर्जूना, अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभाष पवार, आरोग्य उपसंचालक डॉ. राजकुमार चव्हाण, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मीनाक्षी गजभिये, अपर जिल्हाधिकारी अनिल खंडागळे, उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार, उपजिल्हाधिकारी बाबासाहेब गाढवे, सदाशिव शेलार, विश्वनाथ घुगे, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, जिल्हा नियोजन अधिकारी गिरीश शास्त्री तथा सभी सदस्य व सभी विभाग प्रमुख , पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर, जिल्हा बैंक के अध्यक्ष संतोष कोरपे, तथा स्वातंत्र्य सैनिक, शहिदों के परिवार वाले, सामाजिक व राजकीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम के आरंभ मे पालकमंत्री कडू के हाथो ध्वजारोहण करके पुलिस ढोल नगारों के धुनपर राष्ट्रध्वज को वंदन किया गया।
तिसरी लहर के लिए तैयारी
इसवक्त पालकमंत्री ने कहा की, कोरोना काल मे लोगो की स्वास्थ्य सेवा मुहोया कराने के लिए दिनरात एक करनेवाले स्वास्थ्य कर्मचारी, प्रशासकीय अधिकारी- कर्मचारी, सेवाभावी संस्था इन्होंने अच्छा कार्य किया है। ऑक्सिजन आपूर्ति संबंध मे बडी जोखीम थी, विंâतू विगत सालभर मे प्रयास पूर्वक ऑक्सिजन आपूर्ति करके कोविड की तिसरी लहर के मुकाबले के लिए हम तैयार है। तथा तिसरी लहर का सामना हमे करना ही नही पडे ऐसी प्रार्थना भी हम करेंगे ऐसा भी उन्होंने कहा।
आगामी वर्ष ‘सेवा वर्ष’
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा की, हम सारे लोग तिरंगे को माननेवाले है। राष्ट्र प्रथम इस विचारधारणा से हम कार्यरत रहेंगे। स्वातंत्र के ७५ वा वर्ष यह जिले मे ‘सेवा वर्ष’, के रूप मे मनाया जाएगा। उसके लिए अनेक अहम प्रकल्प पुरे करते समय आम जनता के हितो से संबंधीत अजेंडो को प्राथमिकता से पुरा करने के लिए आप एवं हमारा प्रशासन कार्य करेंगा।बेसहारा लोगो को गाडगेबाबा घरकुल योजना अंतर्गत घर उपलब्ध कराने के लिए घर उपलब्ध करके दिए जाऐंगे।
विभीन्न पुरस्कारों का वितरणकार्यक्रम मे विभीन्न पुरस्कारों का वितरण पालकमंत्री कडू के हाथो किया गया। इसवक्त जिला युवा पुरस्कार सन २०१९-२० जिल्हा युवा पुरस्कार (युवक)- शिवाजी सुखदेव भोसले, एस.बी.आय.कॉलनी न.३, गजानन पेठ, अकोला. जिल्हा युवा पुरस्कार (युवती)- कु.सानिका दशरथ जुमळे, मु.पो.रा. लक्ष्मी नगर बडी उमरी, जि.अकोला, जिल्हा युवा पुरस्कार (संस्था)- संत कबीर क्रीडा, शिक्षण व बहूउद्देशिय संस्था, कानशिवणी, ता. जि. अकोला.जिल्हा युवा पुरस्कार सन २०२०-२१- जिल्हा युवा पुरस्कार (युवक)- रोहन पन्नालाल बुंदेले,अकबर प्लॉट किसान चौक, अकोला, जिल्हा युवा पुरस्कार (युवती)- कु.वैष्णवी श्यामराव गोतमारे, पहली लाईन, तापडिया नगर, अकोला. जिल्हा युवा पुरस्कार (संस्था)- स्व.विनायक राखोंडे प्रतिष्ठाण, पातुर ता.पातूर, जि.अकोला इन्हें सम्मानित किया गया। तथा ड्रोनद्वारे गावठाण जमाबंदी प्रकल्प अंतर्गत अंतिम हुए ५२ गावो मे से गाजीपूर व वाघजळी इन २ गावों के मालमत्ता पत्रक प्रदान किए गए। तथा जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का शानदार कार्य किए हुए मुर्तिजापूर तहसिल, राज्य पुरस्कृत आवास योजना उत्कृष्ट पुरस्कार पातूर तालुका, उत्कृष्ट ग्रामपंचायत मधापुरी ता. मुर्तिजापूर , राज्य पुरस्कृत आवास योजना उत्कृष्ट ग्रामपंचायत अंधारसांगवी ता. पातूर, कृषी विभाग अंतर्गत फलबाग बुआई व अन्य योजनांओं की योग्य अंमलबजावणी के लिण् जिल्हा अधीक्षक कृषी अधिकारी डॉ. कांताप्पा खोत व मिलिंद वानखडे, सुशांत शिंदे, मनोज सारभुकन, इश्वर बैरागी उनके सहकारीयों को सम्मानित किया गया।कार्यकम का सूत्रसंचालन शेखर गाडगे पे किया। इस समारोह का जिला सुचना कार्यालय अकोला के फेसबुक पेज से सिधा प्रसारण किया गया।
0 Comments