बडी खबर: मोर्ना नदी तट पर जमीन खरीदी बिक्री पर लगा प्रतिबंध
जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने जारी किये आदेश
अकोला , शहर के बीच से गुजरनेवालि मोर्ना नदी के तट पर , बाड प्रवन क्षेत्र मे जमीन कि खरीदी बिक्रि पर व अनधिकृत निर्माण करणे पर जिलाधिकारी निमा अरोरा ने प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के आदेश जिलाधिकारी ने जारी किये है , अब नदी तट से लग कर निर्माण कार्य तथा ज़मीन कि खरीदी बिक्री नहीं कि जा सकेगी अन्यथा ज़िला प्रशासन द्वारा कानून के तहत कड़ी कारवाई कि जायेगी। ऐसी चेतावनी जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गए आदेश मे दी गई है , बता दे कि हाल हि मे अकोला जीले मे हुई भारी बारिश व मोर्ना , विद्रुपा नदी को आयी भीषण बाढ से शहर मे के नालो मे बाड का पाणी शहर कि निवासी ६० बस्तियो मे के घरो मे घूस जाने से लोगो का काफी नुकसान हुआ है। लगभग ८० हजार कि आबादी बाड व भारी बारिश से प्रभावित हुई है , इस घटना के मद्देनजर शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी निमा अरोरा ने ये प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के इस आदेश से शहर कि बिल्डर लॉबी को करारा झटका लगा है।
0 Comments