राकॉ अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष बने तनवीर अहमद
अकोला..स्थानीय बैदपूरा परिसर के कार्यकर्ता तन्वीर अहमद खान की राकॉ अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्ती हुयी.पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एड. मोहम्मद खान पठान एवं कार्याध्यक्ष जावेद हबीब ने तन्वीर अहमद खान की अकोला शहर जिलाध्यक्ष के पद पर यह नियक्ति की. रा कॉ अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर अहमद विद्रोही ने नियुक्ती पत्र तनवीर अहमद खान को प्रदान कर पार्टी को मजबूत करने की उम्मीद जताई.तन्वीर को यह नियुक्ती पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने तनवीर अहमद के सामाजिक कार्यों का अहवाल देखकर शब्बीर अहमद विद्रोही की सिफारिश पर बहाल की.अकोला में किसी सेक्युलर पार्टी का अल्पसंख्यक विभाग का बैद बिरादरी से तनवीर अहमद खान के रूप में यह पहली नियुक्ती हैं.
तनवीर अहमद खान की इस नियुक्ती का पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव जावेद ज़कारिया ने स्वागत किया.
0 Comments