चिखलदरा में सुप्रभात हास्य क्लब का योगा शिबिर
अकोला-स्थानीय आरडीजी कॉलेज में पिछले 12 वर्ष से अनवरत चल रहे सुप्रभात हास्य क्लब का योग शिबिर चिखलदरा में हाल ही में संपन्न हुवा. सुप्रभात हास्य क्लब की स्थापना डॉ नाना साहेब चौधरी द्वारा की गई थी.उस समय उनके साथ चिमनभाई डेडिया, प्रा. हजारे सर्,राजकुमार बिलाला,दिनेश मंडोरा, रणजीत गुप्ता,जयकुमार अग्रवाल समेंत अन्य सदस्यों की मदद से अब तक सुचारू रूप से अपनी सेहत व स्वास्थ्य में रुचि रखने वाले सभी सदस्य इस क्लब से जुड़े हैं.सुप्रभात हास्य क्लब अकोला द्वारा सभी सदस्यों का निसर्गरम्य वातावरण चिखलदरा में एक दिवसिय व्यायाम व योगा का आयोजन क्लब सदस्य महेंद्र खेतान व कौशल भाटिया द्वारा किया गय. चिखलदरा के सुंदर ,नैसर्गिक व मनभावन वातावरण में सुप्रभात हास्य क्लब अकोला के सभी सदस्यों द्वारा प्रार्थना,व्यायाम व योगा का आनंद लिया गया.इसमे महेंद्र खेतान,कौशल भाटिया,सुभाष बंसल,दिनेश मंडोरा,दिलीप खंडेलवाल,संतोष अग्रवाल,अशोक बियाणी,तुषार मंत्री,प्रवीण खंडेलवाल,पुरषोत्तम मालाणी,राजेश पूर्वे,दीपक शाह.आदी उपस्थित थे. सुप्रभात हास्य क्लब के चिखलदरा जानेवाले सभी सदस्यों को चिमनभाई डेडिया द्वारा फूलो के गुलदस्ते व प्रातः की चाय देकर सफल यात्रा की शुभकामना दी. उनके साथ कमलबाबू अग्रवाल,जयकुमार अग्रवाल, सुभाष लड्डा,जीवन देशमुख,जीवराज पटेल,विजय अग्रवाल,सुरेश खंडेलवाल,संतोष खंडेलवाल,विजय कलन्त्री समेंत सभी सदस्यों ने शुभकामना दी.
0 Comments