विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महंत मुकेशनाथ का हुवा स्वागत
अकोला- समूचे विश्व में हिन्दू धर्म की पताका गतिमान कर ।अनेक राष्ट्रीय,आंतरराष्ट्रीय उपक्रम कार्यान्वित करने हेतू कार्यरत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रणित विश्व हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रदेशाध्यक्ष महंत मुकेशनाथ का महानगर मे जल्लोष से स्वागत किया गया.महंत मुकेशनाथ ने हाल की में अकोला दौरा कर अपने पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ से भेट कर विविध विषय पर चर्चा की.
महासंघ के विदर्भ संरक्षक पुरुषोत्तम श्रावगी के निवास स्थान पर महंत मुकेशनाथ की उपस्थिती में बैठक संपन्न हुयी.इस बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो,सदस्यों का परिचय कार्यक्रम संपन्न होकर अन्य विषय पर विचार विमर्श हुवा.कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ द्वारा किए जानेवाले कार्य की जानकारी दी गई. साथ ही भविष्य में विश्व हिंदू महासंघ की अकोला कार्यकारिणी द्वारा किए जानेवाले कार्य के बारे में विचार विमर्श कर मार्गदर्शन किया गया.इस समय सभी पदाधिकारी ने विचार व्यक्त किये.इस सभा में संरक्षक पुरुषोत्तम श्रावगी,विदर्भ प्रभारी योगेश श्रावगी, विदर्भ कोषाध्यक्ष विजय बियानी,राजेश केजरीवाल एवं जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एड. गणेश परियाल आदी उपस्थित थे.एड परियाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कर भविष्य में कार्यकारिणी द्वारा किए जानेवाले कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, एवं संगठन में सभी वर्ग के युवा,उद्योजक,मातृशक्ति को जोड़कर संगठन को आगे बढ़ाने पर जोर देकर संघटन को सशक्त बनाकर हर स्थान पर शाखा खोलने का आह्वान किया.इस अवसर पर महानगर मातृशक्ति अध्यक्ष सौ संगीता पटेल, महानगर महामंत्री सौ शीतल परियाल,बार्शीटाकली शहर प्रमुख मीनाक्षी नेमाडे,मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती जमुना जोशी, श्रीमती निकिता पांडे,महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा,महामंत्री नवीन ठाकुर,महामंत्री सुधीर वानखेडे,प्रशांत जयसवाल, अनिल कट्यारमल, घनश्याम दोडके, सुनील शर्मा,समीर ठाकुर आदी पदाधिकारी एवं सभासद उपस्थित थे.
0 Comments