Header Ads Widget

माहेश्वरी भवन मे कल भव्य भजन प्रतियोगीता

माहेश्वरी भवन मे कल भव्य भजन प्रतियोगीता
अकोला- माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ट एवं माहेश्वरी प्रगती मंडल के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिन की 75 वी वर्षगाँठ पर स्व. श्रीमती वसंतप्रभा मदनलाल कलंत्री की पावन स्फूर्ती में राजस्थानी समाज के लिए भव्य भजन प्रतियोगीता का आयोजन किया है.कल दिनांक दिनांक 15 अगस्त को दोप 4 बजे स्थानीय माहेश्वरी भवन मे आयोजित इस प्रतियोगीता की अध्यक्षता ज्येष्ठ समाजसेवी गोपाल कलंत्री करेंगे. समारोह मे प्रमुख अतिथी के रूप में पंच शतकी रामायण की पाठक जेष्ठ समाजसेवी सौ. विमलादेवी नरेन्द्रकुमार हेडा,समाजसेवी सौ प्रमिला रमणभाई लाहोटी उपस्थित रहेंगे. यह भजन प्रतियोगिता छह से पंधरा वर्ष के आयु वर्ग एवं पंधरा वर्ष के ऊपर के नागरिको के हेतू ए एवं बी गुट में आयोजित की गयी है.इसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ सभी प्रत्याशीयो को सहभाग पत्र  प्रदान किये जायेगे.गोस्वामी तुलसीदास जयंती के पावन पर्व का संगम साधते हुए आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रकल्प मार्गदर्शक श्यामसुंदर लटरिया,प्रकल्प प्रमुख के रूप मे मोहन लोहीया, संकेत चांडक रहेंगे.राजस्थानी समाज के सभी नागरिको ने इस प्रतियोगिता मे शामिल होने का आवाहन वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ट के अध्यक्ष भगवानदास तोषनीवाल,सचिव एड. मनमोहन काकानी, प्रगती मंडल के अध्यक्ष सागर लोहिया, सचिव मयूर हेडा, सुभाष लढढा, राजीव मुंदडा,प्रवीण मोहता, चंपालाल जाजु,गोपी किसन कासट, विजयेद्र सारडा,एड हितेश राठी, एड. अभिषेक चांडक, सुरज काबरा, पवन भुतडा,आशिष झंवर आदिने किया है.

Post a Comment

0 Comments

close