२७८ साल से निकाले जानेवाला संदल शरीफ इस साल रद्द
अकोला- विगत २७८ साल से नवाबपुरा के दरगाह हजरत दिवान शाह दाता रहेमतुल्ला अलैह यहा से दिवान शाह दाता का संदल शरीफ निकाला जाता है। इस साल कोरोना महामारी से प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए इस साल का दि.९/८/२०२१ को संदल शरीफ निकाला नही जायेगा, मगर परंपरा को देखते हुए दर्गा पर चादर चढाई जायेंगी और दुवाखानी होगी, ऐसा आवाहन अरबी व वेल्फेअर सोसायटी की ओर से अध्यक्ष गुलाम मोहसीन दरसान गुलाम ख्वाजा, सचिव शेख अजीज सिकंदर, खादीम ए तुकरा गुलाम अब्दुल्ला, अब्दुल रहमान बाबा इन्होने किया है। ईस समय दरगाह उपाध्यक्ष शकील अहमद गुलाम जिलानी, सहसचिव मो. युसुफ मो. शरीफ फोद्दीन, कोषाध्यक्ष अ. कादर अ. कादिर, सदस्य सलमान खा मिया खा, चांद खान गुल खान, रोशन खान यासीन खान, रियाज खान फतेखान लोधी, एजाज खान, लतीफ खान, शेख सादिक शेख शब्बीर, इमरान रंगारी, एजाज अहमद, एजाज खान बिलाली, फिरोज चव्हाण, गुलाम फरीद, गुलाम शहजाद, नफीज अहमद उपस्थित थे।
हजरत दिवान शाह दाता कर्नाटक गुलबरगा से अकोला आये थे। आने के बाद आने की खिदमत गुलाम मोहसीन ने किया। हजरत दिवान शाह दाता इनके विसाल के बाद दर्गा बनाई गई तबसे उन की खिदमत मे २७८ साल से संदल शरीफ निकाला जाता है।
0 Comments