Header Ads Widget

अनोखे उपक्रम चलानेवाली यातायात पुलिस का जेसीआई अकोला द्वारा सत्कार

अनोखे उपक्रम चलानेवाली यातायात पुलिस का जेसीआई अकोला द्वारा सत्कार
अकोला, विगत २ सालों से अकोला शहर यातायात शाखा के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य को निभाने के साथ-साथ एक अनोखी मुहिम व उपक्रम चलाया है तथा सड़क पर मिली हुई अलग-अलग वस्तुओं को अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए लौटाया है। कोरोना काल में चलाए गए इस अभियान की दखल जेसीआई ने ली। जेसीआई अकोला द्वारा ऐसे ही यातायात पुलिस कर्मचारियों को सम्मान पत्र, शाल एवं श्रीफल देकर  सत्कार किया गया। 
इस समय बोलते हुए जेसीआई के मनोज चांडक कार्यक्रम के अध्यक्ष बेरार एजुकेशन संस्था के मानद सचिव पवन माहेश्वरी इन्होंने  कहा कि पुलिस  अपने कर्तव्य के साथ समाजसेवा भी  करती है किंतु समाज द्वारा उनकी सराहना होते नहीं दिखाई देती है शहर यातायात शाखा अकोला पुलिस पे कुछ दिनों मे पूरे महाराष्ट्र में अपने अनोखे उपक्रमों से नाम रौशन किया है।  इसलिए उनका योग्य सत्कार जेसीआई कर रही है। ऐसा उन्होंने बताया।
 इस वक्त शहर यातायात प्रभारी पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके,पुलिस उपनिरीक्षक यातायात सुरेश वाघ, यातायात शाखा के पुलिस कर्मचारी   सुनील मानकर, सुधाकर दाबेराव, अमोल लोखंडे, अनिल अंबिलकर, सुदाम राठोड, निलेश खंडारे, अजहर मोहम्मद, दीपक सोनकर, कैलास सानप, मंगेश गीते, सुमेरसिंग राजपूत, मदन करवते,विजय अदापुरे, सचिन दवंडे, मुस्तफा खान रशीद खान, नारायण गंगाखेडकर, सुधीर जैस्वाल, भास्कर दामोदर, नीता संके, पूजा दांडगे, सुभाष विल्हेकर, इनका भी  सत्कार कियाग या। इसवक्त जेसीआई  अध्यक्षा कविता मनोज चांडक, पूर्वध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक रहाटे, डॉक्टर स्वप्नील गावंडे, वैशाली रहाटे, विजय केडीया, आरती अग्रवाल, रजत चांडक, तिशा चांडक, खुशी अग्रवाल यह  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close