करोना वेक्सीन लिये नागरीको के लिये दिनेश राठी की अनोखी वस्त्र छुट
अकोला- करोना संकट काल में अनेक संस्था,संघटन व सेवाभावी व्यक्तीयोने विविध प्रकारसे नागरिको की सेवा कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया. इस संकट में सभी तरफ निर्माण हुयी आर्थिक अव्यवस्था में जग व्यवहार सुचारु रहे इस हेतू अनोखे लोकोपयोगी अभिनव उपक्रम अनेको ने चलाये.किसी ने रेशन कीट वितरित की तो,किसी ने जीवनापयोगी साहित्य वितरित किया.हर वर्ग ने अपने क्षमता नुसार समाज की सेवा करने का प्रयत्न किया है.इसी धर्तीपर चोहट्टा बाजार के भक्ती किड वेअर अँड गीताई साडी सेंटर के संचालक प्रा.दिनेश राठी ने अपने वस्त्र प्रतिष्ठान में सेवाभावी उपक्रम चलाया.प्रा.राठी ने कोरोना की प्रथम वेक्सीन ले चुके नागरिकवर्ग को अपने प्रतिष्ठान से वस्त्र खरेदीपर भारी पंधरा प्रतिशत छुट तथा द्वितीय वेक्सीन ले चुके नागरिको को कूल बीस प्रतिशत छुट देकर इस प्रयास से कोरोना लस लेने पर नागरिको को आमादा किया.उनका यह अभिनव उपक्रम परिसर में चर्चा का विषय बना है.ग्रामीण लोग इस उपक्रम का लाभ ले रहे है.विगत पंधरा जुलाई से प्रारंभ यह अभिनव उपक्रम आगामी स्वतंत्रता दिन पंधरा अगस्त तक जारी रहेगा. नागरिको ने इस उपक्रम का वेकसिनेशन कर लाभ लेने का आवाहन किया गया है.इस सेवा का लाभ लेने हेतू कृपया लस लेने का प्रमाण साथ लाने को कहा गया है.प्रतिष्ठान के किसी भी वस्त्र पर यह कोरोना वेक्सीन की भारी छुट जारी रहेंगी.ऐसा राठी ने कहा.
0 Comments