Header Ads Widget

बिन बरसात नायगांव की मोरी में आया पानी...!

बिन बरसात नायगांव की मोरी में आया पानी...!
अकोला-स्थानीय नायगांव प्रभाग क्रमांक 1 अंतर्गत आने वाली मोरी जो नायगांव का प्रवेश द्वार कहलाती है। बारिश में तो इस मोरी के अंदर पानी रहता ही है किंतु इस बार नायगांव से तारफैल जाने वाले मार्ग के बाजू में स्थित नाली का पानी जो कई दिनों से वहां जमा था वह आने से मोरी  पानी से भर गई थी। बारिश का पानी काफी प्रमाण पर जमा होने के कारण आज अचानक उसने अपना रास्ता खुद बना लिया।  समाज सेवक आसिफ खान को जैसे ही यह घटना की जानकारी पता चली उन्होंने एक ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी बुलाकर पानी को रोका इसके कारण कुछ देर बाद फिर मोरी का पानी कम होने में उन्हें सफलता मिली। उन्होंने समीप में मनपा का बुलडोजर कार्य कर रहा था। 
उसे भी तुरंत यहां बुलाकर पानी को अन्य मार्ग से मोड़ने का प्रयास किया। उनके इस कार्य की नायगांव वासियों ने सराहना की। कई लोगों को कुछ समय तक पानी कम होने की राह देखनी पड़ी तथा कुछ लोगों ने मोरी के ऊपर रहने वाली रेलवे पटरी का उपयोग किया। आपको बता दें कि जब लोग रेलवे पटरी से आना-जाना कर रहे थे तो अचानक एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी अगर नागरिक सतर्क नहीं रहते तो बड़ा हादसा हो सकता था। नागरिक अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी से मजबूरन आना-जाना कर रहे थे क्योंकि मोरी में पानी भरा था। नागरिकों का कहना यह भी है कि इस प्रकार का जमा पानी का योग्य नियोजन करना चाहिए अचानक आए पानी से कुछ लोगों के  नाली के माध्यम से दुकान में भी पानी घुस गया था। 

Post a Comment

0 Comments

close