पालकमंत्री बच्चू कडू की ऐसी भी संवेदनशिलता...!
जानिए कैसा दिया शहीदों के परिवार को सम्मान
![]() |
शहीद जवान की माता को खाना खिलाते हुए तथा दूसरे फोटो में शहीद की माता का पैर धोते हुए पालक मंत्री बच्चू कडू |
अकोला, अकोला के पालकमंत्री बच्चू कडू वैसे ही अपने अनोखे उपक्रमों से चर्चा मे रहते है। आज शहिद परिवारों के साथ किया भोजन चर्चा मे आ गया है। शहिदों के वारिस, वीर माता, वीर पिता, वीर पत्नी, पुत्र, कन्या इनके साथ आज उन्होंने भोजन का आस्वाद लिया। स्वातंत्र्य दिन के ७५ वे वर्धापन दिन के अवसर पर शहिदों के परिवार के साथ पालकमंत्री द्वारा स्नेह भोजन का आयोजन किया। तथा उसमे खुद पालकमंत्री बच्चू कडू ने अपने हाथो से भोजन परसा। उनके साथ जिल्हाधिकारी, प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उन्हें भोजन बाटने लगे। बडे हर्ष के साथ भोजन समारोह संपन्न हुआ। देखा जाए तो शहिदों ने अपने देश के लिए दिए बलिदान के प्रती कृतज्ञता भाव व्यक्त करने का अवसर था और स्वातंत्र्य दिन के वर्धापन दिन का अवसर इसके लिए और शानदार रहा।
![]() |
पालक मंत्री बच्चू कडू, जिलाधिकारी नीमा अरोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार आदी आला अधिकारी सैनिकों के परिजनों के साथ भोजन का आस्वाद लेते हुए |
अकोला जिले के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू शहिदो के संबंध मे रहनेवाले विषयों पर प्राथमिकता से कार्य कर रहे है। उन्हें सरकार द्वारा दी जानेवाली सेवा सुविाधाओं पर वह और जागरुक है।प्रशासन के हर अधिकारी ने ऐसे ही जागरूक रहना चाहिए, इसके लिए वह कार्य कर रहे है। जिले के २८ शहिद परिवारों के घर पहुंचकर उन्होंने उनकी भेट ली एवं उन्हें निर्माण होनेवाली विभीन्न समस्याओं को जाना। जिसमे से कई लोगो की समस्या को हल भी किया।
पालकमंत्री के इस संवेदनशीलता की प्रचिती आज शहीद परिवार के साथ किए हुए स्नेहभोजन इस कार्यक्रम से हुई। शहिदों की माताओं खुद पालकमंत्री पैर धोए। यह स्नेहभोजन का उत्साह अलग ही था। हर वीर माता, वीर पिता , वीर पुत्र, वीर कन्या, वीर पत्नी इन्हें सम्मान से बैठाया गया। खुद पालकमंत्री, जिल्हाधिकारी, प्रशासन के आला अधिकारी उनकी सेवा मे लग गए। पालकमंत्री ने कहा के, ‘‘तुम्हारे साथ भोजन का अवसर मिलना यह हमारा भाग्य है, ऐसा उन्होंने कहा।
इस कार्यक्रम मे जिल्हाधिकारी निमा अरोरा, जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, जिल्हा सैनिक कल्याण अधिकारी बाबासाहेब गाढवे, उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार, उपजिल्हाधिकारी गजानन सुरंजे, विश्वनाथ घुगे, सदाशिव शेलार, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
0 Comments