Header Ads Widget

2 दुपहिया आमने-सामने टकराने से १ की मौत, २ घायल

2 दुपहिया आमने-सामने टकराने से १ की मौत, २ घायल
अकोला, अकोला अकोट मार्ग यह अपघातों का मार्ग बन गया है। इस मार्ग पर आए दिन छोटे बडे हादसे होते रहते है। सडक की हालत दयनीय हो चुकी है। तथा जो सडक बन रही है। वह भी अपघातों को न्यौंता दे रही है। क्योंकी कई कई जगहों पर सडक को बिच मे अधूरा छोड दिया गया है। जिसके कारण रोजाना हादसों को शिकार वहां से गुजरनेवाले वाहन धारक हो रहे है। इस मार्ग के कारण आज एक युवक को अपनी जान गवानी पडी।अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले वल्लभनगर के समीप २ दुपहिया वाहनों को आमने सामने भिडंत हुई। यह भिडंत इतनी भीषण थी के,जिसमे एक मोटर सायकल मे सवार व्यक्ती की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार दुपहिया वाहन क्रमांक एम एच ३० बीएम ६९२४ क्रमांक की दुपहिया वाहन विपरीत दिशा से आनेवाली एम एच २७ बीएच ९७५४ क्रमांक की दुपहिया वाहन जो के दोनो भी गती मे  आ रही थी।इसबिच वल्लभनगर के समीप दोनो भी वाहनों मे जोरदार भिडंत हुई। इस दुर्घटना मे एक की मौत हो गई है जिसका नाम अनिल  गणेश आलने निवासी गोपाल खेड बताया गया है। तथा गंभीर मे विशाल धर्मा सरदार एवं वैभव बालकुष्ण सुर्यवंशी इन दोनो का समावेश है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अकोट फैâल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।तथा घायलो को तुरंत अस्पताल मे रवाना किया गया ।

Post a Comment

0 Comments

close