Header Ads Widget

कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधिक्षक ने संभाली रूटमार्च की कमान

कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधिक्षक ने संभाली रूटमार्च की कमान
अकोला- कोरोना के साए मे गणेशोत्सव त्यौहार मनाया जा रहा है। उसमे सरकार  एवं जिला प्रशासन द्वारा विभीन्न प्रतिबंध लगाए गए है। इसके बावजूद गणेश भक्तो  के उत्साह मे कमी नही देखने को मिल रही है। इसी के साथ   अकोला मे कानून व सुव्यवस्था बनी  रहे इसलिए जिला पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के नेतृत्व मे रूटमार्च निकाला गया।
रविवार को गणेश विसर्जन के चलते किसी भी प्रकार की अनुचित घटना ना हो इसलिए अकोला पुलिस दल यह पूरी तैयार है ऐसा इस रूट मार्च को देखकर लग रहा था।इस रूट मार्च मे  अकोला जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर , अप्पर पुलिस अधिक्षक मोनिका राऊत, एसडीपीओ सचिन कदम समेत सभी पुलिस स्टेशनों के थानेदार व कर्मचारीयों,आर सी पी ,क्यु  आर टी  , ट्रैफिक शाखा, एसआरपीएफ, होमगार्ड आदि ने सहभाग लिया। 
यह रूटमार्च गणेश घाट सिटी कोतवाली चौक होते हुए  ,जयहिंद चौक, अगरवेस, अकोट स्टँड, तेलीपुरा, ताजनापेठ, सराफा बाजार,  गांधी चौक होते हुए सिटी कोतवाली पहुंचा  जहां इस रूट मार्च का समापन किया गया। इसवक्त जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा गणेश विसर्जन के लिए रहनेवाला प्रमुख मार्ग का निरीक्षण किया गया व चर्चा की गई।

Post a Comment

0 Comments

close