Header Ads Widget

खामगांव से हैदराबाद सरकारी अनाज की कालाबाजारी करके बिक्री के लिए जा रहे ट्रक पर विशेष पथक की कार्रवाई

 खामगांव से हैदराबाद सरकारी अनाज की कालाबाजारी करके बिक्री के लिए जा रहे ट्रक पर विशेष पथक की कार्रवाई

सरकारी अनाज व जीवनावश्यक वस्तु गेहू की  काला बाजारी करके उसे  खामगांव से हैद्रबाद ले जाया जा रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते उसने जाल बिछाकर ट्रक एवं आरोपी को दबोच लिया।बतादे की, जिला  पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के विशेष पथक को मिली  जानकारी अनुसार एक ट्रक मे खामगांव से बालापुर के रास्ते सरकारी  गोदाम का गेहू यह ज्यादा किमत मे बेचने के लिए  हैदराबाद ले जाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर  बालापुर के समीप साईं ढाबा होटेल के समीप नाकाबन्दी की गई तो ट्रक क्रमांक एपी २० टीबी ४६९९ यह ट्रक   ताड़पत्री से लपेट हुआ दिखाई दिया। उसे पुछताछ करने पर  वह योग्य उत्तर नही दे पाया। जिसके बाद ट्रक की तलाशी की गई तो उसमे  ६०० पोते गेहू कुली  वजन ३० टन कीमत ६ लाख रूपयों का जो  किसी राशन दुकान का माल ज्यादा किमत से बिक्री करने हेतू  कालाबाजारी करके   हैदराबाद , राज्य तेलंगना मे बगैर अनुमती ले जा रहा अनाज दिखाई दिया। उसके बाद आरोपी  शेख जावेद शेख  ख्वाजा निवासी आदिलाबाद  भंगारीपुरा खानापुर राज्य तेलंगाना इस कब्जे मे लेकर  ताब्यात घेवून ट्रक व्रंâ. एपी  २० टीबी ४६९९ कीमत २० लाख रुपये व गेहु ३० टन कीमत ६ लाख रुपये ऐसा २६लाख रूपयों का मुद्देमाल जप्त करके आरोपी विरुद्ध  पो स्टे बालापुर  मे भारतिय जीवनावःश्याक अधिनियम सन१९५५ कलम ३,७  अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई को विशेष पथक के  पुलिस निरीक्षक  विशेष पथक  विलास पाटील व उनकी टिम ने अंजाम दी।

Post a Comment

0 Comments

close