अकोला मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने संभाला पदभार
अकोला-अकोला महानगरपालिका का आखीर आयुक्त का पदभार आईएएस ऑफिसर कविता द्विवेदी ने संभाल लिया है। आपको बता देगी पिछले कुछ दिनों पहले अकोला महानगरपालिका के आयुक्त पद पर महानगर विकास प्राधिकरण पुणे में कार्यरत आईएएस अधिकारी कविता द्विवेदी की नियुक्ति की गई थी। राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी 8 आईएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची में कविता द्विवेदी का नाम भी शामिल था। जिनका तबादला अकोला मनपा आयुक्त के रूप में किया गया था गुरुवार 16 सितंबर को आज नई मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने आखिर अपना पदभार संभाल लिया है।
बता दे की, अकोला महानगर पालिका आयुक्त पद पर जालना जिला परिषद के तत्कालीन सीईओ तथा हाल में अकोला की जिलाधिकारी नीमा अरोरा का तबादला किया गया था किंतु कुछ दिनों में ही उन्हे अकोला जिलाधिकारी के रूप में जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके जगह पर पूर्व जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर कि मनपा आयुक्त के रूप में नियुक्ति की गई थी किंतु उन्होंने मनापा आयुक्त का पदभार नहीं संभाला। उसके बाद परभणी के जिलाधिकारी की नियुक्ति की गई थी लेकिन वह भी अकोला आने के लिए इच्छुक नहीं थे। जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था तथा इसका पदभार जिलाधिकारी नीमा अरोरा संभाल रही थी। आज कविता द्विवेदी ने अपना आयुक्त पद का पदभार संभाल लिया है।
0 Comments