Header Ads Widget

चैन स्नॅचिंग, दुपहिया चोरी,डकैती, बॅग लिफटींग, मोबाईल चोरी की घटनाओं को लेकर...... आखीर जिला पुलिस अधिक्षक ने नागरीकोें से क्या की अपील जानीए

चैन स्नॅचिंग, दुपहिया चोरी,डकैती, बॅग लिफटींग, मोबाईल चोरी की घटनाओं को लेकर
आखीर जिला पुलिस अधिक्षक ने नागरीकोें से क्या की अपील जानीए
अकोला-मौजूदा परिस्थीती मे  चैन स्नॅचीग, मोटर सायकल चोरी, घरो मे होनेवाली चोरी, बॅग लिफटींग, मोबाईल चोरी के घटनाओं मे  वृध्दी होते हुए दिखाई दे रहा है।  इस प्रकार के अपराध पर लगाम लगे इस हेतू से जनता को जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा कुछ अहम सुचनाएं दी गई है। वह इस प्रकार

जानिए क्या-क्या दी गई सूचना
१. महिलाओं ने  मॉर्निंग वॉक तथा बाजार व अन्य स्थानों पर जाते समय  परिधान किए आभुषण यह  व्यवस्थीत संभव हो तो ढके होने चाहिए,मॉर्निंग वाक को जाते समय आभुषण  परिधान ना करे एवं अकेले जान टाले।
२.किसी अज्ञात व्यक्ती से बोलते समय अपने आभुषण व पर्स की तथा मोबाईल का ख्याल रखे।अगर परिसर मे अज्ञात  मोटरसायकल सवार संदिग्ध रूप मे दिखाई दे तो तात्काल संबंधीत पुलिस स्टेशन को इस संबंध मे जानकारी दी जाए।अज्ञात व्यक्ती  पत्ता पुछने के बहाने करीब आने का प्रयास करता है उससे  सुरक्षीत रखकर ही बात करें अथवा बोलना टाले।
३. महिला व गृहिणी अकेले बाहर घुमते समय कोई पिछा कर रहा हो तो अपनी दिशा को बदल दे। अथवा आसपास रहनेवाले लोगो की मदत ले।जो महिलाओें को बच्चों को शाला मे ले जाना एवं लाना पडता है उन्होंने संभव हो तो रेलचेल रहनेवाले मार्ग का उपोग करे। सुनसान रास्तों का उपयोग ना करें। कुछ अज्ञात  व्यक्ती आपके पास आकर कपडे पर कुछ गिर गया ऐसा कहकर आपका ध्यान विचलीत करने का प्रयास कर सकते है। तथा आपके पास रहनेवाली राशी अथवा आभुषण के बॅग भी चोरी कर सकते है। 
४. आपकी राशी रहनेवाली बॅग,मोबाईल फोन व्यवस्थीत संभालकर रखे। आपके आभुषन चमका कर देते ऐसा कहकर आनेवाले व्यक्ती  प्रवेश नही दिया जाए। ऐसे लोग जालसाज रहते है वह आभुषण को चमकाकर देने के बहाने के आपके आभुषण लेकर भाग जाते है। ऐसा व्यक्ती दिखाई देनेपर तात्काल पुलिस से संपर्क करें।संभव हो तो अपने घर अथवा दुकान परिसर मे सीसीटीव्ही कॅमेरे का कनेक्शन किया जाए।संभव होने पर  सोसायटी फलॅट पर रात के समय  सुरक्षा रक्षक को रखा जाए और संबंधीत सुरक्षा रक्षक का फोटो व आधारकार्ड संबंधीत पुलिस स्टेशन मे जमा किया जाए। आपके घरकाम करनेवाली बाई का अथवा  घरगडी हो तो उसका भी  फोटो व आधारकार्ड पुलिस स्टेशन मे जमा किया जाए। परिसर मे किसी भी संदिग्ध  व्यक्ती, वस्तु , वाहन, घटना आदी दिखाई देने पर उसकी जानकारी तात्काल पुलिस स्टेशन की दी जाए। किसी भी व्यक्ती को टिकाकरण, राशनकार्ड, आधारकार्ड, मतदानकार्ड, पंतप्रधान आवास योजना अथवा कंपनी का प्रतिनीधी होने कहते हुए सव्र्हे कर रहे हो तो उसका  व्हेरीफिकेशन करें तथा किसी को  भी घर मे प्रवेश ना दिया जाए शक आने पर पुलिस की जानकारी दी जाए।
 
5. बाहर गाव जाते समय अपने घर के दरवाजे एवं खिडकीयों को  व्यवस्थीत बंद करे  व आप बाहर गाव जा रहे हो तो पडोसी तथा संबंधीत  पोलीस स्टेशन मे जानकारी दी जाए। जिससे परिसर मे पेट्रोलिंग बढाया जा सवेंâ। आपकी नकद राशी व आभुषण यह बैंक के  लॉकर रखे। 
6. रात के समय अपनी मोटरसायकल पार्क करते समय संभव हो तो अपने घर के परिसर मे पार्क करके गेट को ताला लगाया जाए। 
उपरोक्त सुचनाओं का जनता ने पालन करके अपनी एवं अपनी मालमत्ता का संरक्षण करने की अपील जिला पुलिस अधिक्षक अकोला जी श्रीधर ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close