Header Ads Widget

साबिया सैफी को इंसाफ दिलाने निकला कैंडल मार्च... कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे की उपस्थिती में मनपा विपक्ष नेता साजिद खान पठान का आयोजन

साबिया सैफी को इंसाफ दिलाने निकला कैंडल मार्च
कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे की उपस्थिती में मनपा विपक्ष नेता साजिद खान पठान का आयोजन
अकोला , दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली २१ वर्षीय लड़की साबिया दिल्ली सिविल डिफेंस में काम करती थी। उसपर बलात्कार करके उसे बेरहमी से जान से मार दिया गया था। जिसके चलते कांग्रेस नेता तथा मनपा विपक्ष नेता साजिद खान पठान द्वारा साबिया को इंसाफ दिलाने के लिए अकोला में कैंडल मार्च निकाला गया।  यह  कँडल मार्च अकोला मनपा से आरंभ होकर सिटी कोतवाली चौक राणा प्रताप बगीचे के पास समाप्त हुआ। वँâडल मार्च मे कांग्रेस के पूर्व महाराष्ट्र अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे की विशेष उपस्थिती थी। साथ   ही कांग्रेस के दिग्गज नेता भी इसमे उपस्थित थे। जिसमे खान अजहर हुसैन,अविनाश देशमुख, बबनराव चौधरी, पार्षद इरफान खान, समाजसेवक मोईन खान, समाजसेवक जमीरभाई बर्तनवाले, मेहमूद पठान तथा  विभीन्न पाटीaयों के पदाधिकारी व सामाजिक क्षेत्र मे कार्य करनेवाली हस्तीयों की उपस्थिती थी।इसवक्त कैडल मार्च  मे सैकड़ों स्थानीय नागरीक उपस्थित थे।
 इसवक्त अपने विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा की,   देश की बेटी सिविल डिफेंस कर्मचारी साबिया की जिस तरह से अपहरण कर बलात्कार और बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी वह शर्मनाक घटना है। इसमे शामील हत्यारों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसमे शामील बलात्कारी व हत्यारों को पकडने मे वेंâद्र सरकार नाकाम नजर आ रही है। क्यों की यह  मामला केंद्र की भाजपा सरकार के अंतर्गत आता है। इसलिए हमारी केंद्र सरकार से मांग है की, वह  तात्काल इस प्रकरण मे शामील लोगो को पकडकर सख्त से सख्त सजा दी जाए  ऐसा उन्होंने कहा। कांग्रेस के विपक्ष नेता साजिद खान पठान द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां गया की, साबिया के दोषियों कठोर दंड मिले। साबिया के हत्यारे को   शीघ्र फांसी दी जाए ताकी साबिया सैफी को इंसाफ मिले।

Post a Comment

0 Comments

close