आखिर क्यों पार्षद जीशान हुसैन का फूटा गुस्सा..?
मनपा के सामने किया कचरा फेंको आंदोलन
अकोला- स्थानीय प्रभाग क्रमांक 11 में जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिसके चलते स्थानीय नागरिकों द्वारा प्राप्त शिकायतें देखकर कांग्रेस पार्षद जीशान हुसैन द्वारा प्रभाग का कचरा जमा करके ट्रैक्टर के माध्यम से अकोला मनपा मैं लाकर कचरा फेंको आंदोलन किया गया। परिसर में गंदा एवं बदबूदार कचरा जमा होने से नागरिक परेशान थे जिसके चलते उन्होंने पार्षद जीशान हुसैन से इसकी शिकायत की इसकी दखल पार्षद जीशान हुसैन ने तत्काल लेते हुए परिसर का कचरा ट्रैक्टर के माध्यम से मनपा में फेंक कर कचरा फेंको आंदोलन किया। बता दें कि हाल ही में विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों द्वारा इस समस्या से म न पा को अवगत भी कराया गया था। इस वक्त अपने विचार रखते हुए पार्षद जीशान हुसैन ने कहा कि परिसर में कई दिनों से कचरा पड़ा हुआ है कई बार मनापा प्रशासन को इसके बारे में सूचना देने के बावजूद भी वह कोई उपाय योजना नहीं कर रहा था । जिसके चलते आज हमने परिसर का कचरा सीधे मनापा में लाकर फेंकने का फैसला लिया। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की संभावित तिसरी लहर को देखते हुए नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रखना यह मनापा का कार्य है। किंतु मनपा नागरिकों के स्वास्थ्य को बिगाड़ने में लगी है। अगर प्रभाग क्रमांक 11 का कचरा जल्द से जल्द उठाया नहीं गया तो एवं ट्रैक्टर की समस्या हल नहीं की गई तो बुधवार से पूरे वार्ड का कचरा मनापा के सामने डाला जाएगा ऐसा इशारा उन्होंने दिया।
0 Comments