माहेश्वरी नवयुवती मंडल की कार्यकारिणी गठित
अध्यक्षपद पर कु श्रद्धा धूत तथा सचिव पद पर एड. कु स्नेहल सावल
अकोला.. माहेश्वरी समाज के नवयुवती वर्ग के सामाजिक सेवा कार्य में सदा अग्रसर माहेश्वरी नवयुवती मंडल की कार्यकारणी हाल ही में गठित की गयी.मंडल की नई अध्यक्षा के रुप में कु.श्रद्धा गोपाल धूत को सर्वसंमती से चयनीत किया गया.मंडल की सचिव के रूप में एड.कु.स्नेहल ओमप्रकाश सावल कामकाज देखेगी. स्थानीय माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी महिला मंडल की उपाध्यक्षा सौ.पूजा अटल एवं सचिव सौ वंदना हेडा की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न मंडल की बैठक में यह नियुक्ती की गयी.मंडल की नूतन कार्यकारणी में उपाध्यक्ष के रूप में कु.पूजा नरेंद्र झंवर,सहसचीव के रूप में कु.राधिका महेश काकाणी,कोषाध्यक्ष के रूप में कु.साक्षी कमलकिशोर झंवर कामकाज संभालेगी. मंडल के सलाहकार के तौर पर मंडल की जेष्ठ पूर्व अध्यक्षा कु.राधिका किशोर लाहोटी मार्गदर्शन करेगी. मंडल की नई अध्यक्षा के रूप में चुने जाने पर कू.श्रद्धा धूत ने सभी का आभार माना. आगामी शारदा उत्सव में शासकीय निर्देश का पालन कर मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रम साकार करेगा ऐसा मानस कु धूत ने व्यक्त कर उत्सव के लिये सभी युवतीयो ने सहयोग करने का आवाहन किया. माहेश्र्वरी नवयुवती मंडल की इस नूतन कार्यकारणी का माहेश्वरी समाज में स्वागत किया जा रहा है.
0 Comments