Header Ads Widget

अकोट फाईल के प्रलंबित रस्ता निर्माण के लिये सोमवार को काँग्रेस नेता इस्माईलभाई टीव्हीवाले करेंगे रास्ता रोको

अकोट फाईल के प्रलंबित रस्ता निर्माण के लिये सोमवार को काँग्रेस नेता इस्माईलभाई टीव्हीवाले करेंगे रास्ता रोको 
अकोला -अकोट फाइल परिसर के आंबेडकर चौक से समशानभूमी तक के रास्ते के तुरंत निर्माण हेतू कांग्रेस नेता इस्माईलभाई टीव्हीवाले सोमवार को अकोट फाईल परिसर में बेमुदत रास्ता रोको करेंगे.
 इस्माईलभाई  टिव्हीवाले ने इस संदर्भ में विगत 19 जुलाई को जिलाधिकारी को निवेदन देकर जनता के हित के लिए इस  निर्माणाधीन रस्ते को तुरंत बनाने की मांग की थी.इस मांग को संज्ञान में लेकर दि 24 अगस्त को मनपा आयुक्त एवं 25 अगस्त को जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को इस संदर्भ में तुरंत अमल कर काम का अहवाल देने का निर्देश जारी किया था. ईसके बावजूद भी अबतक मनपा के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने यह निर्माण कार्य ने शुरू नहीं किया.जिससे परिसर के नागरिको को परेशानीयो का सामना करना पड रहा है. जिल्हा प्रशासन के आदेश को मनपा प्रशासन अनदेखा कर रहा है.इस लिये यह मांग पुरी करने हेतू  सोमवार दिनांक 4 अक्टूबर को सुबह 8 बजे अकोट फाइल परिसर मे कांग्रेस नेता इस्माईलभाई टीव्हीवाले जनता के साथ परिसर में  रास्ता रोको आंदोलन कर मनपा की कचरा गाडीयो को जाने नही दिया जायेगा.जबतक मनपा आयुक्त यहा आकार लिखित आश्वासन नही देगी तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा.नागरीको के इस हितकारी उपक्रम में सभी ने सहयोग देने की अपील कांग्रेस इस्माईलभाई टीव्हीवाले ने की है.

Post a Comment

0 Comments

close