Header Ads Widget

आइस फैक्ट्री में लगी भीषण आग...!

आइस फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने पाया काबू

अकोला- स्थानीय सिविल लाइन पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले जठारपेठ परिसर में दीवान नामक व्यक्ति की मालकी की  आइस फैक्ट्री है जिसे शुक्रवार सुबह 5:00 बजे के दरमियांन भीषण आग लगने की घटना घटी। जिसकी जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की 12 गाड़ियों के माध्यम से आग को काबू में लाने में दमकल विभाग को सफलता मिली है।  आपको बता दें कि, अकोला शहर के जठारपेठ परिसर में स्थित बंद पड़े बर्फ के कारखाने को अचानक आग लगने से परिसर में हलचल मच गई। आग की जानकारी तत्काल दमकल विभाग  को दी गई जिसके बाद वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा वह आग को नियंत्रण में लाने के प्रयासों में लग गया किंतु आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। आग लगे बर्फ कारखाना यह कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टला हालांकि आग में आइस फैक्ट्री के अंदर रहने वाला भंगार साहित्य जलकर खाक हो गया है।
 आपको बता दें कि यह बर्फ का कारखाना विगत कई सालों से बंद पड़ा है इस कारखाने के अंदर लकड़ीयां  एवं लकड़ियों का भूसा भरा होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके चलते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही उसकी लपटे दिखाई दे रही थी। जिसे अभी दमकल की 12 वाहनों ने अथक प्रयासों के बाद नियंत्रण में लाया इस आग में फैक्ट्री में रहने वाला साहित्य पूरा जलकर खाक हो गया है।आग किस कारण से लगी है यह अभी अज्ञात है।

Post a Comment

0 Comments

close