कॉपी प्रकरण मे 2 शिक्षक निलंबित
अकोला- जिले में दसवीं की शालांत परीक्षा शुरू है। जिसके कारण जिले के परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय उड़न दस्तों द्वारा जांच की जा रही है। इस दौरान भारत विद्यालय अकोला में गुरुवार 24 मार्च को गणित विषय का पेपर चल रहा था। जब उड़न दस्ते ने वहां भेट दी तो इस बीच छात्रों को शिक्षक जबानी उत्तर बता कर प्रश्नपत्रिका पर तत्पूरता उत्तर लिखने का कहा गया यह निदर्शन में आया। जिसके बाद भारत विद्यालय के 2 शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने दिए। कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले व छात्रों को आसानी से परीक्षा देते आए इसलिए शासन प्रशासन द्वारा शाला में ही परीक्षा देने की सहुलत दी गई है किंतु इसका गैर फायदा उठाते हुए शालाएं व शिक्षक दिखाई देने का आज की कार्रवाई से दिखाई दे रहा है। भारत विद्यालय शहर की एक नामचीन विद्यालय हैं इस विद्यालय में इस प्रकार की धांधलीया चलना यह संपूर्ण शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नागरिकों कहना है कि भारत विद्यालय अपने परिणाम 100% लाने की लक्ष्य में लगी है इसलिए छात्रों को सीधे शिक्षक उत्तर बता रहे हैं।
आपको बता दे की, जिले में दसवीं की शालांत परीक्षा शुरू है। परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में कॉपी शुरू होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। प्राप्त शिकायतों के अनुसार मनपा शिक्षाधिकारी उनके दलों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। उसके अनुरूप स्थानीय भारत विद्यालय में परीक्षा के बीच उड़न दस्ते ने भेंट देकर जांच की उनकी तो उनके निरीक्षण में आया कि कुल 11 क्लासो में 269 छात्रों उपस्थित थे। उसमें से खोली क्रमांक 302 में कुछ छात्र प्रश्न पत्रिका पर पेंसिल से लिखते हुए दिखाई दिए। इस संबंध में छात्रों से पूछताछ की गई तो गणित के शिक्षकों ने उन्हें जबानी उत्तर बता कर प्रश्नपत्रिका पर तात्पूरता उत्तर लिखने को कहा यह दिखाई दिया। इसी परीक्षा रूम मे पर्यवेक्षक सतीश सरकटे एवं गणित के शिक्षक देवदत्त उपस्थित थे तथा इस प्रकार पर छात्रों से पूछताछ की गई तो छात्रों ने कॉपी प्रकरण की कबूली देने से संबंधित छात्रों को मारपीट करने की शिकायत अभिभावकों द्वारा जिलाधिकारी के पास की गई थी। प्राप्त शिकायत एवं अहवाल अनुसार पर्यवेक्षक सतीश सरकटे एवं गणित के शिक्षक देवदत्त दोषी मिले हैं।
यह प्रकरण ज्यादा गंभीर है दोषि शिक्षको पर तत्काल निलंबित करने की कार्रवाई विभागीय परीक्षा मंडल की ओर की गई है तथा इसके बाथ ऐसी अप्रिय घटना ना घटे। इसकी खबरदारी सभी शाला एवं कॉलेज ले ऐसे निर्देश जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने दिए।
0 Comments