बंद गोदाम में चल रहा था जुआ अड्डा
17 जुआरियों से 9.48 लाख का माल जब्त
अकोला - सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने स्थित एक गोदाम में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है । ऐसी जानकारी गश्त लगा रहे विशेष दल प्रमुख विलास पाटील को मिली । जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपए का माल जप्त कर लिया । विशेष बात यह रही कि जुआरियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वे पुलिस थाने की चंद दूरी पर ही इतने बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे थे । दल की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया ।
कारवाई जब्त
आरोपी 17
मोबाइल 16
दुपहिया 13
नकद 15 हजार
यहां चल रहा था जुआ
सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने स्थित लोहा बाजार के एक बंद गोदाम में जुआ खेला जा रहा था ।यह जानकारी विशेष दल प्रमुख को मिली थी । जानकारी के आधार पर दल ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया
यह पकडे गए
पुलिस ने छापामार कारवाई करते हुए रूपेश ओमप्रकाश खत्री, विक्रम विनोद ठाकुर, बिरज रतनलाल जोशी, अमित भरतकुमार त्रिवेदी, उज्जवल समाधान जाधव, पंकज गोपाल अग्रवाल, ऋषिकेश गजानन पांडे, राहुल भगवान बगाडी, प्रणीत सुहास बोरडे, वत्सल चंद्रकांत रूपारेल, विनीत रविकुमार जोशी, अक्षय अनिल नलवाया, विपुल झुम्बरलाल जैन, नीरज प्रमोद उपाध्याय, दीपक विष्णुदयाल शर्मा, धीरज अरुण हड़किनी व निखिल अशोक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया ।
शिवनी से शराब विक्रेता गिरफ्तार
एमआइडीसी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले शिवनी के राहुल नगर में ४४ वर्षीय प्रदीप भीमराव मोरे देशी शराब की बिक्री कर रहा था । इस जानकारी पर दल ने छापामार कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर ५८ बोतल शराब २७६० रुपए का जब्त कर लिया ।
0 Comments