Header Ads Widget

गुम मोबाइल ट्रैफिक कर्मचारी ने लौटाया

गुम मोबाइल ट्रैफिक कर्मचारी ने लौटाया
अकोला- ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी को मोबाइल मिला था । कर्मचारी ने मोबाइल मालिक की जानकारी संग्रहित कर उन्हें वापस लौटा दिया । धुलिवंदन को देखते हुए शहर के जगह जगह पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था । गौरक्षण मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास गौरक्षान रोड निवासी  संदीप देशमुख मार्गक्रमन कर रहे थे कि उन्हें  20 हजार  रुपये का मोबाइल मिला । तुकाराम चौक पर  डयूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी कमोद लाडगे को उन्होंने मोबाइल सौंप दिया । पुलिस कर्मचारी ने मोबाइल मालिक की जानकारी निकालकर मोबाइल मालिक  डा कपिल शर्मा को बुलाया । मोबाइल मालिक की  पुष्टि करने के बाद उन्होंने मोबाइल सौप दिया ।  असली मालिक को अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी .ने मोबाइल लौटाया तो उसके चेहरे पर खुशी की एक अलग ही झलक दिखाई दी.  कपिल शर्मा ने अपने मोबाइल फोन वापस देने  के लिए यातायात पुलिस और नागरिकों का आभार व्यक्त किया पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल ने मोबाइल फोन को वापस करने और शाखा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कर्मचारी की  सराहना की।

Post a Comment

0 Comments

close