१३ माह की बच्ची की हत्या कर मां ने किया आत्महत्या का प्रयास
अकोला-अपनी 13 माह की नन्ही बच्ची का गला दबाकर हत्या करके मां ने अपने हाथों की भी नसे काट के आत्महत्या का प्रयास करने की दिल दहलाने वाली घटना बाभुलगांव में घटी। प्रियंका उमेश बोबडे निवासी बाभुलगांव जिला अकोला ऐसा माता का तथा अधीरा बोबडे मृतक बच्ची का नाम है। आपको बता दें कि एमआईडीसी पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले बाबुलगांव निवासी प्रियंका नामक महिला ने अपनी 13 माह की बच्ची का घरेलू विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी बाद में खुद कघ दाएं हाथ की नस काट ली व कपड़ों की ओढ़नी से खुद का गला दबाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह घटना घर के अन्य व्यक्तियों के ध्यान में आते हैं उन्होंने उस महिला को तत्काल सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया इस महिला की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बेटी को गला दबाकर मारने के बाद चसने अपने हाथ की नसें काटी,घरेलू कलह के चलते यह वारदात पेश आने का प्राथमिक अंदाज लगाया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।,चार साल का बेटा प्रियांश अपने मां की सनक से बाल-बाल बचा गया। सास से हुई अनबन के चलते प्रियंका बोबडे ने दुधमुंही बच्ची अधिरा पर गुस्सा उतारा उसे मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार महिला का पति उमेश बोबडे है बोरगांव मंजू थाने में पुलिस सिपाही के रूप में कार्यरत है।,प्रियंका बोबडे पर अस्प्ताल में उपचार चल रहा। पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करके जांच आरंभ कर दी गई है।
0 Comments