ओबीसी के अधिकारों के लिए सबको एक साथ आकर लड़ाई लड़नी होगी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
शेगाव मे ओबिसी अधिकार सम्मेलन संपन्न
सी एम भूपेश बघेल,काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं की उपस्थिति
अकोला- सभी और आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन हो रहे हैं तथा जो संस्थाओं में आरक्षण के माध्यम से नौकरी दी जा सकती है उस संस्थानों को केंद्र सरकार द्वारा भेचा जा रहा है। इसी को लेकर सरकारी संस्थाए अगर रहेगी नहीं तो आरक्षण मिलेगा कहां से? केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सरकारी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। उसके लिए ओबीसी के सभी घटकों को एक साथ आकर लड़ाई लड़नी होगी। ऐसी अपील छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। वह से शेगांव में आयोजित अधिकार सम्मेलन में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में बोल रहे थे। ओबिसि समाज मे संवैधानिक अधिकारो कि जागृति करणे के लिये महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व मे शेगाव के स्व गजानन दादा मार्केट यार्ड मे २८ मार्च को सुबह ११ से ४ बजे भव्य ओबिसी अधिकार संम्मेलन आयोजित किया गया था। इस भव्य संमेलन मे नाना पटोले के साथ छत्तिसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य कि महिला बाल कल्याण मंत्री यशोमतिताई ठाकुर प्रमुखता से उपस्थित थी।
इस वक्त प्रमुख अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ओबीसी की विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन किया। इसमें उन्होंने कहा कि ओबिसी की प्रमुख मांग केंद्र सरकार तात्काल इम्पेरिकल डाटा उपलब्ध कराये, जनगनना शुरु करे , ओबिसि को आरक्षण दे आदी मांगे इस विराट संमेलन मे कि गई। चुनाव में ओबीसी को आरक्षण मिले यह भी एक प्रमुख मांग इस सम्मेलन में गूंजी। ओबिसि समाज कि सभी संगठनों ने इस संमेलन मे बडी संख्या मे उपस्थिती दर्शा कर कार्यक्रम को सफल बनाया। अकोला, बुलढाना, वाशिम इन तीन जिलो के ओबिसी समाज के लोग इस संमेलन मे उपस्थित रहे। २८ की सुबह अकोला जिले से शेगाव जानेवाले लोगो के लिये स्वराज्य भवन से वाहनो की व्यवस्था कि गयी थी। जिसके चलते सम्मेलन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी उपस्थिति अकोला से दर्शाई। ओबिसि समाज ने अपने अधिकारो के लिये इस भव्य संमेलन मे उपस्थित दर्शाई थी सम्मेलन के मंडप मैं ओबीसी समाज के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments