Russia Ukraine War: अकोला जिले के ५ मे से २ छात्र भारत लौटे
अन्य ३ सुरक्षित, कौन छात्र है जानीए
अकोला, शिक्षा के लिए यूक्रेन मे रहनेवाले अकोला जिले के मुल निवासी छात्र की संख्या ५ है। उसमे से २ दिल्ली पहुंच गए है।किंतू अन्य तिन यह विदेश मे भारतीय दुतावास मे सुरक्षीत होने का जिला प्रशासन ने बताया है।
इस संदर्भ मे जिला प्रशासन द्वारा बताया गया की, मोहित विजय मालेकर व जॅक निक्सन यह छात्र्र आज सुबह दिल्ली पहुंचे है तथा अन्य हस्सानउल्ला खान यह छात्र युक्रेन की सीमा पार करके रुमानिया मे भारतीय दुतावास मे निश्चित किए गए स्थान पर है।
प्राप्ती भालेराव यह छात्रा युव्रेâन की सीमा पार करके स्लोहोकिया मे सुरक्षित स्थान पर भारतीय दुतावास के संपर्कâ मे है।
अब्दुस सबुर अहमद यह छात्र पोलंड के भारतीय दुतावास मे सुरक्षित स्थान पर है। ऐसा जिला प्रशासन ने बताया है। अन्य छात्र भारत मे लाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू है। ऐसा भी प्रशासन ने स्पष्ट किया है।
0 Comments