Header Ads Widget

अली पब्लिक स्कूल बालापुर में विद्यार्थियों के लिऐ बक्षिस वितरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन

अली पब्लिक स्कूल बालापुर में विद्यार्थियों के लिऐ बक्षिस वितरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन
बालापुर- राज माइनॉरिटी एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित अली पब्लिक स्कूल में इस शैक्षणिक वर्ष में विद्यार्थियों के लिऐ ऑनलाइन वा ऑफलाइन  प्रतियोगिताओं जैसे भाषण  प्रतियोगिता, नात प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता और खेल सप्ताह जैसी बहुत सी  गतिविधियों का आयोजन किया गया था। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेता और इस में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिऐ बख्शीश वितरण समारोह का आयोजन आज स्कूल के ग्राउंड में किया गया था।
अभिभावक अली पब्लिक स्कूल मुफ्ती मोहम्मद अशफाक साहब कासमी की अध्यक्षता में आयोजित इस बख्शीश वितरण समारोह में मंज़ूर नदीम साहब (माजी जिल्हा न्याधीश),मुख्तार शेख सर (मुख्य अध्यापक,अंजुमन अनवार उल इस्लाम जूनियर कॉलेज),मोहम्मद   रफीक सर (सचिव,अली पब्लिक स्कूल,अकोला), डॉ फैय्याज अंसारी और सय्यद मोहसिन अली मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरंभ में संस्था सचिव डॉ ज़ुबैर नदीम ने लॉक डाउन की कठिन परिस्थिति में नन्हे विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने वाले स्कूल के सभी अध्यापिकाऔं के साथ पलकों की भी सराहना की के उन्होंने स्कूल द्वारा बताऐ हुऐ सभी नियमों का पालन करते हुऐ बच्चों की शिक्षा में अपना भरपूर योगदान दिया।
मंच पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किऐ और स्कूल के विद्यार्थीयों, पालकों, टीचर्स और मैनेजमेंट  मेंबर्स की खूब सराहना की और बधाई दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद अशफाक साहब कासमी ने उनके भाषण में कहा कि लॉकडाउन में भी स्कूल द्वारा की गई गतिविधियां सराहनीय है और पालकों को चाहिऐ कि वह अपने बच्चों की शिक्षा पर खास ध्यान देते हुऐ आने वाले शैक्षणिक वर्ष की तैयारी अभी से शुरू कर दे ताकि लॉकडाउन की वजह से जो पढ़ाई का नुकसान बच्चों का हुआ है उसकी भरपाई हो सके। भारी संख्या में उपस्थित पालकों और बालापुर शहर के नागरिकों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सफल बना दिया। संचालन संस्था अध्यक्ष तौसीफ उर रहमान सर ऐवं आभार प्रदर्शन रिजवाना परवीन मैडम ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की मुख्य अध्यापिका फिरदौस जमाल के साथ रिजवाना मैडम, सुमैया तसनीम मैडम,अंजुम मैडम, मोहम्मद मुजम्मिल, काशिफ खान और रेहाना बाजी ने प्रथम प्रयास किऐ।

Post a Comment

0 Comments

close