डॉ अर्चना शर्मा आत्महत्या के विरोध मे आयएमए का आज क्लिनिक बंद आंदोलन
अकोला- राजस्थान के दौसा मे आत्महत्या किये स्त्री रोग तज्ञ डॉ अर्चना शर्मा को इंसाफ मिलने हेतू आयएमए की ओरसे आज शनिवार दिनांक 2 अप्रेल को आयएमए के महानगर के सभी क्लिनिक एवं हॉस्पिटल की बाह्य मरीज सेवा सु 8 सें सायं 6 बजे तक बंद रहने की जानकारी आयएमए के अध्यक्ष डॉ अनुप कोठारी ने दी. स्थानीय आयएमए सभागृह मे संपन्न हुये पत्रकार परिषद मे वैद्यकीय वर्गपर जारी अन्याय के संदर्भ मे इस समय जानकारी दी गयी.
राजस्थान की महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा राजकीय प्रकरण का शिकार हुयी.उसने इस अन्याय सें तंग आकर आत्महत्या की,जिससे संपूर्ण वैद्यकीय विश्व प्रभावित हुवा हैं.वैद्यकीय वर्ग के सामने बिकट प्रश्न निर्माण हुवा हैं. शासन ने वैद्यकीय वर्ग के प्रलंबित समस्याओ का निराकरण करने की मांग कर आत्महत्या मे दोषी वर्ग पर कठोर कारवाई करने की माग आयएमए की ओरसे की गयी.इस पत्रकार परिषद मे इस समय डॉ अर्चना शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण की गयी.इस पत्रकार परिषद मे नूतन सचिव डॉ भूपेश पराडकर,डॉ एस एस काले, डॉ सत्यन मंत्री,डॉ रणजीत देशमुख,आयएमए सचिव डॉ तेजस वाघेला, डॉ अमोल केलकर, डॉ कमल लढढ, डॉ कन्हैया अग्रवाल,डॉ संतोष सोमानी,डॉ संदीप चांडक,डॉ राजेंद्र सोनोने,डॉ मनीष हर्षे,डॉ मधुमती डहेनकार,डॉ अनिता सोनोने,डॉ सुनीता लड्डा,डॉ वंदना सिंगी, डॉ श्रद्धा सलामपुरिया,डॉ अनिता सोमानी आदी उपस्थित थे.
0 Comments