Header Ads Widget

10 वर्षीय बालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

10 वर्षीय बालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

अकोला- स्थानीय नायगांव के प्रमुख मार्ग पर एक 10 वर्षीय बालक की टिप्पर ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। बालक  मूसा कॉलोनी निवासी मोहम्मद फरहान होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी अनुसार  दो भाई साइकिल से कुछ काम के लिए घर से निकले तो रास्ते में  एक भाई टिपर के नीचे आ गया।  बाजू में एक रोड रोलर भी खड़ा था जिसके कारण ट्रक को सड़क से निकलने में मुश्किल पेश आई वह उससे एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी।   बालक की इस प्रकार दर्दनाक मौत होने से नायगांव वासियों में काफी रोष देखने को मिला। 
इसके कारण उन्होंने पूरा रास्ता जाम कर लिया था मौके पर अकोट फाइल पुलिस ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया वह ट्रक को वहां से हटाया। नागरिकों का कहना है कि यह हादसा नाएगाव परिसर के प्रमुख मार्ग का काम जो कई दिनों से चल रहा है अब तक पूरा नहीं हुआ जो कछुआ गति से चल रहा है उसी के कारण यह हादसा  हुआ है। क्योंकि  सड़क पर रोड रोलर ने भी आधा रास्ता घेर रखा है। ट्रक आसानी से गुजर जाता एवं बच्चे की जान नहीं जाती।  बालक को जिला सर्वउपचार अस्पताल में ले जाया गया है आगे की जांच अकोट फैल पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close