Header Ads Widget

राहुल गांधी से ईडी द्वारा लगातार तीसरे दिन पूछताछ जारी रहने से कांग्रेस में रोष

राहुल गांधी से ईडी द्वारा लगातार तीसरे दिन पूछताछ जारी रहने से कांग्रेस में रोष
अकोला- नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली स्थित मुख्यालय में शांति के मार्ग से आंदोलन किया गया था। किंतु वहां भी दिल्ली पुलिस पहुंच गई वह उसने कार्यकर्ता तथा नेताओं के साथ मारपीट की ऐसे आरोप अकोला कांग्रेस द्वारा लगाए गए। इसी को लेकर बुधवार को अकोला मध्यवर्ती बस स्थानक के मदन लाल धींगरा चौक में कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया गया। इस वक्त आंदोलन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि  नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने उनके मुख्यालय पर हमला बोला और कई नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। जिसको लेकर कांग्रेस में काफी आक्रोश  है। आपको बता दें कि अकोला में कांग्रेस द्वारा आंदोलन करते हुए  भाजपा पार्टी के विरोध में नारेबाजी की गई भाजपा प्रशासन ईडी जैसी सरकारी एजेंसियों का उपयोग करके लोकतंत्र की हत्या कर रही है व बदले की भावना से उसका उपयोग कर रही है ऐसे आरोप स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने लगाए उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ उठने वाली राहुल जी की आवाज को दबाया जा रहा है।
किसानों दलितों पीड़ितों और अल्पसंख्यक की राहुल जी की आवाज को दबाया जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और आक्रमक रूप धारण अपनाने वाले हैं ऐसा उन्होंने कहा आंदोलन के दरमियां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया वह बाद में छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि कांग्रेश  दिल्ली स्थित मुख्यालय में दरवाजे तोड़कर भीतर प्रवेश करते हुए कई नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने का आरोप कांग्रेस में दिल्ली पुलिस पर लगाया है। उसका रोष अकोला में आज देखने को मिला। आंदोलन के वक्त बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close