वैद्यकीय अधिकारी डॉ आरती कुलवाल की बदली करें
रिपब्लिकन पार्टी (आठवले) की जिलाधिकारी से मांग
अकोला- रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) प्रनीत रिपब्लिकन बहुजन विद्यार्थी परिषद अकोला जिला की ओर से अकोला जिलाधिकारी इन्हे एक ही स्थान पर 15 वर्षों से कायम रहने वाली जिला महिला अस्पताल अकोला की वैद्यकीय अधिकारी डा. आरती कूलवाल इनकी बदली की जाए एवं स्वास्थ्य विभाग उप संचालक डॉ राजकुमार चौहान यह निजी व्यवसाय करते हैं जिसके चलते उन पर कार्रवाई की जाए वर्ग एक व वर्ग दो अधिकारी इनकी 3 वर्षों के बाद बदली करने का नियम है इन सभी नियमों को पैरों तले रौंदते हुए वैद्यकीय अधिकारी डॉ आरती कूलवाल यह विगत कई वर्षों से एक ही स्थान पर कायम रहने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है ऐसे आरोप ज्ञापन में किए गए हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार का प्रमाण जिला स्त्री अस्पताल में हो रहा है और उन्हें समर्थन देने वाले उसी तरह निजी वैद्यकीय व्यवस्था करने वाले स्वास्थ्य विभाग अकोला के उपसंचालक डॉक्टर राजकुमार चौहान, डॉक्टर अधिकारियों पर कडी कार्रवाई करके उनकी तत्काल बदली करें यह मांग निवेदन में की गई है। इस वक्त रिपब्लिकन बहुजन विद्यार्थी परिषद के विदर्भ अध्यक्ष तथा अकोला जिला अध्यक्ष रोहित रविंद्र वानखड़े, महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार सिरसाट, रिपब्लिक यूथ मूवमेंट के विदर्भ मीलिंद शिरसागर, शिवदास वानखेडे इस वक्त उपस्थित थे।
0 Comments